अपनों पर करम-गैरों पर सितम: प्रदेश सरकार ने BJP नेताओं को किया गृह जिलों की जेलों में शिफ्ट

1968 में बनी आँखों फिल्म में फिल्माया गया साहिल लुधियानवी का गाना "गैरों पर करम - अपनों पर सितम, ए जाने-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर" के उलट प्रदेश सरकार ने इसी तर्ज़ पर नए गाने फ़िल्मी

Update:2017-05-13 14:00 IST

लखनऊ : 1968 में बनी 'आंखे' फिल्म में फिल्माया गया साहिल लुधियानवी का गाना "गैरों पर करम - अपनों पर सितम, ए जाने-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर" के उलट प्रदेश सरकार ने "गैरों पर सितम अपनो पर करम" पर अमल करना शुरू कर दिया है। विपक्षी दलों के जेल में बंद नेताओं को एक तरफ जहां दूर की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है तो वही जेल में बंद भाजपा से जुड़े नेताओं की उनके जेल में वापसी शुरू हो गई है।

- जेल प्रशासन ने ऐश्वर्या चौधरी को महराजगंज जेल से बिजनौर जेल वापस किए जाने का फरमान जारी किया है।

- बिजनौर में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार ऐश्वर्या चौधरी को पूर्व की अखिलेश यादव सरकार ने बिजनौर जेल से महराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया था।

-अब निज़ाम बदलने के बाद चौधरी की वापसी बिजनौर जेल में हो गई है।ऐश्वर्या चौधरी की पत्नी शुचि चौधरी बिजनौर शहर से भाजपा विधायक हैं।

-कुछ इसी तरह जेल प्रशासन ने मिर्ज़ापुर जेल में बंद करवरिया भाइयों को वापस इलाहबाद जेल में शिफ्ट कर दिया है।

-दबंग प्रवृत्ति के उदयभान करवरिया को पूर्व की सरकार ने उन के भाई कपिलमुनि करवरिया के साथ इलाहाबाद जेल से मिर्ज़ापुर जेल शिफ्ट कर दिया था।

- अब सत्ता बदलने के दोनों भाइयों को वापस इलाहाबाद जेल भेजने के आदेश जारी हुए है। उदय भान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया इलाहाबाद की बारा सीट से भाजपा विधायक चुनी गई है।

कई दबंगों की जेल बदली

इससे पहले जेल प्रशासन ने 5 दर्जन से ज़्यादा दबंग, बाहुबली, माफियाओं की जेल बदल दी थी इन में मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से बाँदा, अतीक अहमद को नैनी जेल से देवरिया, मुन्ना बजरंगी को झांसी से पीलीभीत जेल, पूर्व विधायक शेखर तिवारी को बाराबंकी से महराजगंज जेल, मुख्तार अंसारी के बांदा जेल पहुँचते ही मुख्तार के शूटरों उमेश उर्फ़ गोरा को रामपुर जेल जबकि आलम सिंह बाँदा जेल से बिजनौर जेल शिफ्ट कर दिया गया है।

Similar News