अमित शाह ने राहुल-अखिलेश पर कसा तंज, कहा- एक शहजादे से मां परेशान है तो दूसरे से बाप
इलाहाबाद चायल विधानसभा के उम्मीदवार के समर्थन मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-सपा गठबंधन के साथ-साथ बीएसपी पर जमकर निशाना साधा।
कौशांबी: इलाहाबाद के चायल विधानसभा के उम्मीदवार के समर्थन मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-सपा गठबंधन के साथ-साथ बीएसपी पर जमकर निशाना साधा।
क्या बोले अमित शाह
-अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे बुआ-भतीजे की सरकार किसी का भला नहीं कर सकती|
-गठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि एक शहजादे से मां परेशान है तो दूसरे से पिता और दोनों से पूरा प्रदेश परेशान है|
-राहुल की नकल करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हे मोदी जी से हिसाब मांगने से पहले अपने परनाना, नानी, पिता और मां के सरकार का हिसाब देना होगा|
-उन्होने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे दो चरणों के मतदान के बाद यह साबित हो गया है कि भाजपा की लहर चल पड़ी है|
-पश्चिम से चली यह लहर पूर्वांचल तक पहुँचते पहुँचते सुनामी के रूप मे बादल जाएगी, जो सत्ता परिवर्तन करके रहेगी|
प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए दें वोट
-जनता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आप इस बार विधायक या मंत्री नहीं बल्कि प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए वोट दीजिए|
-अमित शाह ने सीएम अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश बोलते है कि उनका काम बोलता है, जबकि उनका काम नहीं प्रदेश का अपराध बोलता है जो देश मे नंबर एक है|
-अखिलेश ने चुनाव से पहले ही हार मान लिया है| अगर ऐसा नहीं होता तो वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते|
किए ये दावे
-अमित शाह ने जनता से वादा किया कि उत्तर प्रदेश मे उनकी सरकार के बनाते ही किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा|
- उन्होने कहा कि प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनाते ही 'ग' 'व' 'घ' समूह की नौकरियों से इंटरव्यू समाप्त करते हुए सीधे मेरिट से भर्तियाँ की जाएंगी |
-साथ ही सरकार बनाने के चौबीस घंटे के अंदर नया अध्यादेश लाकर सभी बूचड़खाने भी बंद कराए जाएंगे|
-प्रदेश मे सभी स्कूल कालेजों के बाहर एंटी रोमियो स्कॉट तैनात किए जाएंगे, जिससे बहन बेटियों को कोई परेशान न कर सके|
-प्रदेश मे भाजपा नौकरी व रोजगार देने वाली सरकार बनाएगी|