BJP नेता ने महिला पर उठाया हाथ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

प्रदेश में सरकार बदली, सीएम बदले, नेता बदले। लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वो है इन नेताओं की दबंगई। हाल ही में बीजेपी नेता का महिला को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता की इस गुंडई का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पार्टी में हड़कंप मच गया। 

Update:2017-07-28 16:05 IST

मेरठ: प्रदेश में सरकार बदली, सीएम बदले, नेता बदले। लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वो है इन नेताओं की दबंगई। हाल ही में बीजेपी नेता का महिला को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता की इस गुंडई का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पार्टी में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

- भाजपा महानगर महामंत्री कमलदत्त शर्मा की गुंडई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

- वीडियों में बीजेपी नेता, महिला और महिला का पति किसी बात पर बहस करते नजर आ रहे हैं ।

- नेता कमलदत्तऔर आदमी कहासुनी हो रही थी तभी कामदत्त ने आदमी की पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया।

पूर्व प्रदेशध्यक्ष से होगी शिकायत

- महिला के पति ने वीडियों में चेतावनी देते हुए कहा है कि वह मामले को पूर्व प्रदेशध्यक्ष और पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी के सामने रखेंगे।

- इसके बाद बीजेपी नेता ने महिला और उसके पति को घर से बाहर निकाल दिया।

क्या बोले बीजेपी नेता

- बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा का मामले में कहना है कि महिला और उसका पति मेरे पास फैसले के लिए आए थे।दोनों को समझाने का प्रयास ​किया गया था। इस दौरान बातचीत में डांट भी लगाई और थप्पड भी मारा था।

- कमलदत्त ने कहा कि ये वीडियों सबसे पहले जहां से वायरल की गई है उसकी आईपी एड्रेस लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराउंगा।

Similar News