IPL में सट्टा लगा रहा था बीजेपी का ये वरिष्ठ नेता, पुलिस ने धर दबोचा

इस संबंध में एस पी सिटी ने बताया कि सट्टा कारोबारियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान अमित कुमार भाटी चौकी प्रभारी कृष्णानगर व राजीव कुमार प्रभारी स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोती मंजिल में आईपीएल सट्टा का खेल चल रहा है।

Update:2019-05-04 22:00 IST

मथुरा: थाना कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुये 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में बीजेपी का वरिष्ठ नेता भी शामिल है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने 18060 रु ,02 गाडी होन्डा सियाज व डस्टर , 05 मोबाइल,01 डायरी व पैन बरामद किये है ।

इस संबंध में एस पी सिटी ने बताया कि सट्टा कारोबारियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान अमित कुमार भाटी चौकी प्रभारी कृष्णानगर व राजीव कुमार प्रभारी स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोती मंजिल में आईपीएल सट्टा का खेल चल रहा है।

सट्टा लगाते हुये अभियुक्तगणो 1 भूपेन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह नि. सौख रोड कृष्णानगर कोतवाली मथुरा 2 कोमल पुत्र भीकम सिंह नि. राधिका बिहार थाना कोतवाली मथुरा 3 सतीश चौधरी पुत्र राधा किशन नि. कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा 4 धर्मेन्द्र पुत्र रमेश चन्द नि. सुखदेव नगर थाना कोतवाली मथुरा 5 बृजेश पुत्र रामहरि नि. नगला माना थाना हाईवे मथुरा को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 18060 रु, 05 मोबइल , 01 डायरी व पैन बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें...मथुरा से हेमा मालिनी ने किया नामांकन, कहा- हम अपने अधूरे काम को पूरा कराएंगे

 

Tags:    

Similar News