अप्टा हत्याकांड की जल्द हो सकती है सीबीआई जाँच: अजय अग्रवाल

Update:2017-08-08 21:45 IST

रायबरेली: जून को रायबरेली की ऊंचाहार तहसील के ग्राम अप्टा में हुए 5 लोगों के नृशंस हत्याकांड के मामले में सीबीआई जाँच की संभावना तेज हो गयी है। बीती 9 जुलाई को उक्त कांड की सीबीआई जाँच को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से भेंट कर इस संबंध में एक पत्र सौंपा था। तथा उक्त प्रकरण की सीबीआई जाँच की मांग की थी।

ये भी देखें: आजादी पर हमले से नाराज सोनिया बोलीं-स्वयंभू रक्षक बड़ा खतरा

भाजपा नेता अग्रवाल ने राज्यपाल को बताया था, कि उक्त हत्याकांड होने के बाद विपक्षी विधायक व अन्य नेता आपस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर इसको एक वर्ग संघर्ष का रूप देना चाहते हैं। रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में तनाव के माहौल का निर्माण किया जा रहा है। हत्याकांड के तुरंत बाद शुरुआत में पुलिस तथा मेडिकल जांच में परस्पर विरोधी तथ्य बताये गए थे। शुरू में पुलिस द्वारा दिया गया बयान दिया गया था, कि उक्त सभी लोग अपराधी थे। अपराध करने के लिये गए थे, तथा इन लोगों की जान उनकी स्कार्पियो गाड़ी के एक बिजली के खम्बे से टकराकर आग लग जाने से हुई। जबकि बाद में अखबारों में आये समाचार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि एक शव के पैर से गोली निकली तथा कुछ शवों पर चोट के निशान पाए गये, इस सब के कारण एक संशय की स्थिति बन गयी थी।

ये भी देखें:सरकारी वकीलों की सूची रिव्यू करने के लिए सरकार को मिला अंतिम मौका

अजय ने राज्यपाल को बताया था, कि इन सभी अंतर्विरोधी कारणों के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस से इस कांड को लेकर लोगों का भरोसा कम गया है, और सीबीआई के पास ऐसे मामलों की जाँच के लिए अत्याधुनिक प्रणाली तथा आधुनिकतम उपकरण हैं। इसीलिए इसकी जाँच सीबीआई को सौंपा जाना परम आवश्यक है, जिससे इस प्रकार के तनाव के माहौल और आपसी अविश्वास के वातावरण पर विराम लग सके, और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल के उक्त पत्र के साथ अपनी ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 18 जुलाई को पत्र लिखा था। जिसपर योगी ने चौबीस जुलाई को प्रमुख सचिव गृह से उक्त प्रकरण की वस्तुस्थिति तथा उत्तरालेख देने को कहा है, उक्त के संबंध में भाजपा नेता अजय अग्रवाल को भी सूचित किया गया है।

भाजपा नेता अजय ने बताया कि उनको इस प्रकरण में जल्द ही सीबीआई जाँच आदेशित होने की संभावना प्रतीत हो रही है

देखें तस्वीरें:

 

Tags:    

Similar News