बीजेपी नेता के भाई को पुलिस ने पीटा तो कार्यकर्ताओं ने थाने में मचाया हंगामा
आरोप है कि भाई को छुड़ाने पहुंचे बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह पर भी पुलिस ने हाथ साफ किया है। जिससे गुस्साए समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी है।
अमेठी: यूपी पुलिस उपद्रवियों को पीटते-पीटते इस हद तक निरंकुश हो गई है के उसकी लाठियां अब सत्ताधारी नेताओं के घर के सदस्यों के शरीर पर भी चटकने लगी है। ताजा मामला केंद्रीय स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां अमेठी कोतवाली संरक्षण में बीजेपी नेता के भाई को एसआई ने पीट-पीट कर लाल कर दिया है।
ये भी पढ़ें—‘चाची’ मेनका ने प्रियंका पर बोला हमला: CAA पर कह दी इतनी बड़ी बात
आरोप है कि भाई को छुड़ाने पहुंचे बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह पर भी पुलिस ने हाथ साफ किया है। जिससे गुस्साए समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी है।
पुलिस पिटाई में बुरी तरह घायल बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह के भाई पीड़ित मानवेंद्र का आरोप है कि सोमवार शाम बाजार में बच्चों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हो रहा था। बात बढ़ते देख वो बीच बचाव करने पहुंचे तभी पुलिस भी आ गई। एसआई विजय सिंह बच्चों के साथ जीप में उसे भी लादकर कोतवाली ले आए। ये भी आरोप है कि एसएचओ के संरक्षण में एसआई विजय सिंह ने मानवेंद्र को जमकर पीटा।
ये भी पढ़ें—आधार और पैन कार्ड के लिंक को लेकर बड़ी खबर, जानें अब क्या है नया
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसआई ने शराब पी रखी थी
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसआई ने शराब पी रखी । बरहाल खुद को बचाने के लिए मानवेंद्र ने भाई रवि सिंह को फोन पर अवगत कराया, रवि सिंह बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष है, भाई की बात सुनकर वो दौड़ते हुए कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि उनके साथ भी दरोगा ने मारपीट की और पार्टी व संघ को लेकर अभद्र टिपण्णी की। उधर ये खबर जंगल में आग की तरह फैली। बीजेपी नेता की पिटाई की खबर पाकर बौखलाए समर्थक सैकड़ों की संख्या में अमेठी कोतवाली पहुंचे।
समर्थकों ने कोतवाली का घेराव किया, बड़ी संख्या में समर्थक एसएचओ आफिस में घुसकर कर प्रदर्शन करने लगे। समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाएं। फिलहाल उच्च अधिकारी मामले को शांत कराने के लिए कोतवाली पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें—गजब का संयोग: देश की सुरक्षा की कमान तीन दोस्तों के हाथ