झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गई युवक की जान, नाराज परिजनों ने जमकर किया पथराव

झोलाछाप डाक्टरों के इलाज से वैसे तो कई मौते हो चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है।

Update:2017-04-13 21:35 IST
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से गई युवक की जान, नाराज परिजनों ने जमकर किया पथराव

 

कानपुर: झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से आए दिन कई मौतें होती हैं। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है। जहां केबल ऑपरेटर के सीने में दर्द होने से एक झोलाछाप डॉक्टर ने ऐसा इंजेक्शन लगाया कि वह घर तक नहीं पहुंच पाया और रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इससे नाराज परिजनों ने डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर शव रखकर डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही डॉक्टर के घर पर जमकर पथराव किया मौके पर पहुंची पुलिस और कई थानों की फोर्स ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें ... रियलिटी चेक: योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दी चेतावनी, फिर भी नहीं दिख रहा कोई असर

क्या है मामला ?

-मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के रविदास पुरम का है।

-जहां के रहने वाले शिव बहादुर के पांच बेटे हैं।

-शिव बहादुर पत्नी माया, बड़ा बेटा विजय कुमार (30), रंजीत, मनीष, कृष्णा, देवराज, बेटी शिवानी के साथ रहते हैं।

-शिव बहादुर का बेटा विजय कुमार केबल ऑपरेटर का काम करता था।

-गुरुवार (13 अप्रैल) को विजय के सीने में अचानक दर्द हुआ।

-परिजन उसे पड़ोस में ही रहने वाले डॉ. सचान के क्लिनिक में ले गए।

-डॉक्टर सचान ने विजय को एक इंजेक्शन लगाया और घर जाने को कहा।

-परिजन विजय को लेकर घर भी नहीं पहुंचे थे कि रास्ते में ही विजय ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें ... अवैध संबधों के चलते झोलाछाप डॉक्टर का काटा प्राइवेट पार्ट, आरोपियों ने कबूला जुर्म

क्या कहना है मृतक के पिता का ?

-मृतक के पिता शिवबहादुर ने बताया कि डॉ. सचान ने मेरे बेटे को गलत इंजेक्शन लगाया है।

-जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।

-उन्होंने बताया कि विजय को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी।

-किसी कारणवश उसके सीने में दर्द उठा था, लेकिन वह दर्द जानलेवा नहीं था।

-उन्होंने कहा अब तो मेरा बेटा इस दुनिया में नहीं है।

-बस हमारी यही इच्छा है कि इस डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और इसे जेल भेजा जाए।

यह भी पढ़ें ... झोलाछाप डॉक्टर ने गूंगी महिला का किया रेप, आया था करने भैंस का इलाज

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी ?

-स्थानीय भानु शुक्ला के मुताबिक, डॉ. सचान के गलत इलाज की वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

-इन्हें इलाज करना नहीं आता है।

-बस यह गांव वालों को बेवकूफ बनाते हैं।

-डॉ. सचान को इंजेक्शन भी नहीं लगाना आता है।

यह भी पढ़ें ... झोलाछाप डॉक्टर ने गूंगी महिला का किया रेप, आया था करने भैंस का इलाज

क्या कहना है पुलिस का ?

-सीओ बाबुपुरवा आरसी दुबे के मुताबिक, गलत इलाज की वजह से एक युवक की मौत हुई है।

-आक्रोशित परिजनों को शांत करा दिया गया है।

-शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है।

-जल्द ही डॉक्टर को हिरासत में ले लिया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

Tags:    

Similar News