ब्राइटलैंड मामला: स्कूल प्रिंसिपल को मिली जमानत, सबूत मिटाने का था आरोप

Update:2018-01-18 16:09 IST
ब्राइटलैंड स्‍कूल मामले में कार्रवाई, स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी हिरासत में

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज के ब्राइटलैंड स्‍कूल में मासूम छात्र ऋतिक पर उसी स्कूल की छात्रा द्वारा चाकू से हमले मामले में गुरुवार (18 जनवरी) सुबह से अभिभावकों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ब्राइटलैंड स्कूल की घेराबंदी भी की। वहीं स्कूल प्रिंसिपल को जमानत मिल गई है।

स्कूल के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस छात्रा को आरोपी माना जा रहा है, क्योंकि वारदात की सुबह छात्रा क्लास में पहुंची तो वह उंगली पर किसी चीज से दबाने का प्रयास करते दिख रही थी। साथ ही वह बार-बार पसीना पोछने के अलावा बेहद बेचैन भी दिख रही थी। पुलिस की ओर से पहचान के बाद लड़की से बातचीत में उसकी उंगली पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें... ब्राइटलैंड मामला: आरोपी के पिता बोले- स्कूल प्रबंधन ने काटे मेरी बेटी के बाल

क्या बताया एसपी ने?

एसपी ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लड़की की पहचान हुई है। हालांकि उसे चाकू मारते किसी ने नहीं देखा है। लेकिन अब तक जांच में मिले सबूत उसी लड़की की तरफ वारदात को अंजाम देने का इशारा कर रहे हैं। ये लड़की पहले भी अपने हाथ की नस काट चुकी है और परीक्षा की कॉपी लेकर घर भी भाग चुकी है।

मामला बढ़ता देख अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। सीओ खुद मौके पर पहुंचीं और लोगों को इस मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। लेकिन बच्चों के परिजन नहीं माने। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग जारी रखी, आखिरकार पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर रचित मानस को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में यह पहली कार्रवाई है, जो स्कूल प्रशासन के खिलाफ की गई है।

स्कूल के डायरेक्टर पर सबूत मिटाने के आरोप

इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर रचित मानस को पुलिस ने सबूत मिटाने और पुलिस को घटना की जानकारी नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजे बोर्ड) भेजने की तैयारी है। बता दें, कि पीड़ित छात्र ऋतिक ने आरोपी छात्रा की पहचान की थी। अलीगंज पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दुपट्टा और चाकू स्कूल के बाथरूम से बरामद किया है।

ये भी पढ़ें ...लखनऊ में रेयान जैसा मामला: आरोपी छात्रा की पहचान, उठ सकता है पर्दा

इसी क्रम में गुरुवार को घायल बच्चे को देखने योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चे का हाल-चाल जाना और डॉक्टरों से उसके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा ने स्कूल में छुट्टी कराना चाहती थी। इसलिए उसने छात्र को टॉयलेट में ले गई। वहां उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे चाकुओं से गोद दिया। फिर टॉयलेट के अंदर उसे बंदकर बाहर निकल आई। उसी वक्त टॉयलेट के पास से गुजर रहे एक टीचर ने पीड़ित बच्चे की आवाज सुनी। टीचर ने तुरंत दरवाजा खोला। देखा तो छात्र ऋतिक खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

'कोई दीदी थीं'

इससे पहले अलीगंज पुलिस को घायल छात्र ने बताया था कि 'कोई दीदी थीं, जिन्होंने उसे मारा-पीटा और चाकू से हमला किया था।' अब अलीगंज पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी छात्रा की पहचान हो गई है। इस मामले से आज पर्दा उठ सकता है। इस घटना ने लोगों को गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में मासूम प्रदयुम्‍न की गला रेतकर हत्‍या की याद दिला दी। इस मामले से लोगों के जेहन में एक बार फिर वह मामला ताजा हो गया।

ये भी पढ़ें ...ब्राइटलैंड मामला: घायल बच्चे से मिलने CM योगी गए ट्रॉमा सेंटर, जाना हाल

Tags:    

Similar News