SP पर बरसे BSP के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा, कहा- अवैध निमार्ण का नतीजा है कानपुर हादसा
चुनावी दौर में सभी पार्टियां विपक्षी पार्टी पर हमला करने का कोई मौका नहीं। जाजमऊ इलाके में बुधवार को हुए हादसे में दर्जन भर लोगों की मौत हो गई। इसी मुद्दे पर बीएसपी राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने निर्माणाधीन छह मंजिला ईमारत में दब कर मरने वालो के परिवार को सांत्वना देते हुए सपा सरकार पर जमकर ज़ुबानी वार किया।
कानपुर: चुनावी दौर में सभी पार्टियां विपक्षी पार्टी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही । जाजमऊ इलाके में बुधवार को हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इसी मुद्दे पर बीएसपी राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत में दबकर मरने वालों के परिवार को सांत्वना देते हुए सपा सरकार पर जमकर ज़ुबानी वार किया।
क्या बोले सतीश चंद्र
-बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में वह कानपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।
-इस दौरान वह सपा कार्यकाल में हुये भ्रष्टाचार पर जमकर बरसे।
-सतीश मिश्रा ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में यही बिल्डिंग नहीं बल्कि हर जगह अवैध कार्य हुए हैं।
- उन्होंने कहा कि कानपुर में जो हुआ वो अवैध निर्माण का नतीजा था जिसका खामियाजा बेगुनाह मजदूरों को भुगतना पड़ा।
-उन्होंने कहा -''मरने वालो की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस हादसे से उबरने की ईश्वर हिम्मत दे ।''
आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले सतीश चंद्र मिश्रा...
खुलेआम घूम रहे गुंडे-मवाली : सतीश चंद्र
-सतीश चन्द्र मिश्रा ने कानपुर जनता से अपील की है कि इस बार बहन जी को प्रदेश की सत्ता सौंपे और अपने आप सुरक्षित महसूस करें।
-उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त हो गई है ।
-पूरे प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है । गुंडे-मावली खुलेआम घूम रहे हैं ।
-सलाखों के पीछे रहने वाले अपराधियों को संरक्षण प्राप्त हो रहा है।
-जब बसपा की सरकार थी तो अपराधी अपराध करने में घबराते थे।