Jhansi News: अब चमक उठेंगी सभी ट्रेनें, सफर होगा शानदार, किया जा रहा है ये काम

Jhansi News in hindi: झांसी के कोच केयर सेन्टर में नए सफाई कान्ट्रेक्ट का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष के कर कमलों द्वारा किया गया। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परिचालन) दिनेश वर्मा ने कहा कि अब कोचों की सफाई की गुणवत्ता पहले से भी बेहतर होगी।;

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-10-29 20:51 IST

कोच केयर सेन्टर में नए सफाई कान्ट्रेक्ट का शुभारम्भ करते मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष।

Jhansi News: कैरिज एवं वैगन डिपो, झांसी के कोच केयर सेन्टर में एक नए सफाई कान्ट्रेक्ट का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग में प्रयुक्त होने वाली सभी स्वचालित मशीनरी, गैजेट्स एवं क्लीनिंग आइटम का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(परिचालन) दिनेश वर्मा ने कहा कि अब कोचों की सफाई की गुणवत्ता पहले से भी बेहतर होगी। वरि. मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज एवं वैगन) करूणेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह संविदा गवर्नमेन्ट ई-मार्केट पोर्टल (जेम) के माध्यम से की गई, जिसमें 12 कम्पनियों ने भाग लिया था, इस स्वस्थ स्पर्धा के चलते रेलवे राजस्व में लगभग 28 प्रतिशत की बचत हुई।

इस कॉन्ट्रैक्ट से प्राइमरी, सेकेंडरी, टर्न-राउण्ड अनुरक्षण, पिट लाइन की सफाई और प्रसाधन में प्रयुक्त होने वाले कन्ज्यूमेबल आइटम का प्रावधान किया गया है। इस कार्य से लगभग 100 कोचों की सफाई-धुलाई प्रतिदिन की जायेगी, जिनमें मुख्य रूप से झांसी - कोलकाता, झांसी -लखनऊ-मेरठ इण्टरसिटी, झांसी - बान्द्रा, झांसी -इटावा एवं अन्य पैसेन्जर गाड़ियों का रख-रखाव किया जायेगा।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर वारिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) रघुनाथ सिंह, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) कपिल गोयल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरिज एवं वैगन) प्रदीप यादव, कोचिंग डिपो अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, एस.एस.ई/कोचिंग अतुल पाठक, एस.एस.ई/टेण्डर-। विशाल, एस.एस.ई/टेण्डर-।। योगेन्द्र नारायण, डी.सी.डब्लू.आई रवि सारस्वत, एस.एस.ई आर.के. शर्मा, सीडब्लूआई/कोचिंग उमा शंकर परिहार, एस.एस.ई/वर्कस राहुल कुमार, एस.एस.ई प्रमोद माहौर, एस.एस.ई सुश्री सालिया बेगम आदि मौजूद रहे।

ग्वालियर-भिंड के लिए अनारक्षित स्पेशल 1 नवंबर से शुरु

रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों के हितार्थ गाड़ी संख्या 01889/01890 ग्वालियर – भिंड – ग्वालियर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल 01 नवंबर 2021 से अग्रिम आदेश तक किया जाएगा। वहीं, गाड़ी सं. 01807/01808 झांसी –आगरा कैंट एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक) पूरी तरह से आरक्षित विशेष रेलगाड़ी के स्थान पर आंशिक रूप से आरक्षित विशेष ट्रेन के रूप में 15 नवंबर 2021 चलेगी। इस गाड़ी सं. 01807/01808 झांसी - आगरा कैंट स्पेशल में अनारक्षित टिकट से भी यात्रा की जा सकेगी।

मंडल रेल प्रबंधक ने वाणिज्य विभाग में किया स्थानांतरण

Jhansi: मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक) ने वाणिज्य विभाग के वाणिज्य लिपिक संवर्ग में कुछ लोगों को आवधिक स्थानांतरण नीति के अंतर्गत प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किया है।

रेलवे विभाग के मुताबिक रमेश कुमार तिवारी का उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) से मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक (स्टाक), दुर्गेश नंदिनी का मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक (स्टाक) से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एलआर, एसपी लाल का मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक(इन्वर्ड) से उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य), संजय भारती का मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एलआर से मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक(इन्वर्ड), विनय कुमार सिंह का मुख्य वाणिज्य निरीक्षक से मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक, मनोज कुमार तिवारी का मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक झांसी, अखिलेश सिंह का वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक महोबा से वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक बांदा के लिए स्थानांतरित किया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News