Jhansi News: आउटवर्ड लोडिंग से 443.22 करोड़ का राजस्व अर्जित, माल लदान में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशानिर्देशन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित के नेतृत्व में झांसी मंडल ने इस साल अप्रैल से अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान कुल 1,97,702 टन माल लदान किया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1,31,706 टन का लदान किया गया था।;

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-11-02 21:53 IST

Jhansi News: कोविड के विरुद्ध राष्ट्र की लड़ाई में योगदान के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल अपने व्यापार की गति को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत है। अप्रैल से अक्टूबर तक झांसी मंडल ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल लदान में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की। हर्ष सहित अवगत कराया जाता है की राजस्व में भी इसी अवधि के दौरान 47.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशानिर्देशन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित के नेतृत्व में झांसी मंडल ने इस साल अप्रैल से अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान कुल 1,97,702 टन माल लदान किया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1,31,706 टन का लदान किया गया था। इस अवधि के दौरान इस आउटवर्ड लोडिंग से 443.22 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। झांसी मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष के दौरान माह अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि सर्वोत्कृष्ट लोडिंग करके एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है।

उक्त राजस्व अर्जन करने में विशेष योगदान फ्लाई एश, पेट्रोलियम पदार्थ तथा बैलास्ट लोडिंग द्वारा दिया गया। राजस्व बढ़ने के पीछे रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में गठित बिजनेस डिवलेपमेंट यूनिट (बीडीयू) का प्रमुख योगदान है। इसके अंतर्गत पारंपरिक वस्तुओं के लदान में रेल की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए और मौजूदा और नए संभावित माल ग्राहकों के साथ प्रभावी बातचीत के लिए ग्राहकों के सामने आने वाली कठिनाइयों के संबंध में विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए इन यूनिटों का गठन किया गया है।

अफसरों व कर्मियों को आरटीआई के संबंध में किया जागरुक

सूचना अधिकार अधिनियम-2005 पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस संगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष की अध्यक्षता में जन सूचना अधिकार अधिनियम से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आरटीआई के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा नियमावली के सम्बन्ध में शिक्षित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विशेष तौर पर बताया गया की उक्त अधिनियम के अंतर्गत किस प्रकार की सूचना देय है व किस प्रकार की नहीं। इसके अतिरिक्त न्यायालय द्वारा समय-समय पर जनसूचना अधिकार अधिनियम पर निर्णयों का उदाहरण देते हुए इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

इस दौरान सम्बंधित विषय पर सभी प्रकार की शंकाओं व सूचनाओं पर आधारित एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी व समाधान प्रस्तुत किये गए।

वाणिज्य विभाग की टीम ने जीती निबंध व वाक प्रतियोगिता

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 के अंतर्गत झांसी रेल मंडल द्वारा आयोजित निबंध व वाक प्रतियोगिता के समस्त प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वाणिज्य विभाग द्वारा जीते गए। निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः वाणिज्य निरीक्षक अमित कुमार, जय कुमार एवं हर्षित कुमार को प्रदान किये गए तथा वाक् प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः वाणिज्य निरीक्षक अरुण कुमार सचान, अमित कुमार तथा अमित शर्मा द्वार जीते गए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (TRD) नितिन वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता करुणेश श्रीवास्तव, अतुल यादव सहित अन्य वरि. अधिकारी, निरीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News