बिजनौर: जिले के रेहड़ में शनिवार उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक बारात से भरी बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई इस हादसे में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए जिसमे 6 की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल यह हादसा बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के चोरखला पुल के पास आज उस वक्त हुआ जब उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के पतरामपुर निवासी सलीम अहमद पुत्र शाहिद की बारात बस द्वारा गांव हिदायतपुर थाना अफजलगढ़ जा रही थी । जैसे ही यह बस रेहड़ के चोरखला नदी पुल के निकट पहुंची तो तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई मौके पर आसपास के लोग और पुलिस पहुंची औऱ उस से लोगो को बाहर निकाला , इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए जिसमे 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को जसपुर काशीपुर और अफ़ज़ल गढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।