बैंक लोन मामले में ईडी-सीबीआई टीम ने 19 घंटे तक की विक्रम कोठारी से पूछताछ
रविवार देर रात 2 बजे सीबीआई और ईडी की टीम ने पुलिस के साथ के मिलकर रोटोमैक ग्लोबल के मालिक विक्रम कोठारी के बंगले पर छापा मारा था जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। उनसे करीब 19 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उनके
कानपुर: रविवार देर रात 2 बजे सीबीआई और ईडी की टीम ने पुलिस के साथ के मिलकर रोटोमैक ग्लोबल के मालिक विक्रम कोठारी के बंगले पर छापा मारा था जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। उनसे करीब 19 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन व् नौकरों के मोबाइल जब्त कर लिए गए।
- विक्रम कोठारी के बंगले के एक-एक रूम अलमारी की सीबीआई व् ईडी की टीमों ने तलाशी ली। घर से बैंक डिटेल ,प्रापर्टी के कागजात ,पेन ड्राइव ,लेपटाप व् परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट जब्त कर लिए है।
- विक्रम कोठारी पर 5 बैंको का 3695 करोड़ का कर्ज है।
- सोमवार सुबह होते ही रोटोमैक ग्रुप की माल रोड स्थित सिटी सेंटर में भी सीबीआई- ईडी की टीम जाँच करने के लिए पहुंची।
- कई घंटे तक टीम ने वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कीl
- साथ ही फैक्ट्री से जुड़े कागजात को खंगाला। इस ऑफिस में भी सीबीआई ने दर्जनों फाइल को जब्त किया है l
- लखनऊ सीबीआई के डिप्टी डायरेक्टर पीके सिंह के अगुवाई में पञ्च सदस्यी टीम ने छापेमारी की।
- विक्रम कोठारी की पत्नी साधना और बेटे राहुल को लोन डिफाल्टर घोषित किया है और इन्हें आरोपी बनाया है।
- सीबीआई यह जाँच दो पहलुओं पर कर रही है। पहला पहलु यह है बैंको ने इतना बड़ा लोन दिया तो मानकों का ध्यान दिया गया या नही।
- इसके साथ ही दूसरा पहलु यह है कि विक्रम कोठारी ने कौन सी प्रापर्टी के आधार पर बैंको से लोन लिया और कागजों पर सिर्फ इसकी खानापूर्ति तो नही हुई हैl
शाम के वक्त विक्रम कोठारी के वकील सरद बिरला के मुताबिक विक्रम कोठारी ने कोई फ्राड नही किया है। यह मात्र बैंक लोन का मामला है हमारा केस ट्रिब्यूनल में है और 20 फरवरी को बैंक के साथ बैठक है। बैंक से जो कर्ज लिया गया उसे अदा नही किया जा सका बस।
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है। जबतक जांच अच्छी तरह पूरी नहीं हो जाती, विक्रम कोठारी घर पर ही रहेंगे।
एसपी क्राइम राजेश कुमार के मुताबिक सीबीआई ने जो कार्रवाई शुरू की थी वह चल रही है। जाँच करने के बाद वो आपको स्पष्ट जानकारी देंगे।