मृतक IAS अनुराग तिवारी के घर पहुंची CBI, दोस्तों से किए ये सवाल
सीबीआई दिल्ली की टीम सोमवार (26 जून) को दोपहर 12 बजे के करीब मृतक आईएएस अनुराग तिवारी के मामले की जांच करने के लिए बहराइच स्थित उनके आवास पहुंची।
बहराइच: सीबीआई दिल्ली की टीम सोमवार (26 जून) को दोपहर 12 बजे के करीब मृतक आईएएस अनुराग तिवारी के मामले की जांच करने के लिए बहराइच स्थित उनके आवास पहुंची। चार सदस्यीय टीम ने घर के किसी सदस्य के न होने पर उनके दो दोस्तों से लगभग साढ़े तीन घंटे तक गहनता से पूछताछ की। मृतक आईएएस के कपड़े का बैग खंगालते हुए सीबीआई की टीम बैग से मिले अभिलेख, पर्चा और रुमाल को सीज कर साथ ले गई है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के मोहल्ला कानूनगोपुरा निवासी कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी का शव 17 मई को लखनऊ के हजरतगंज स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला था। परिवार के लोगों ने अनुराग की हत्या की आशंका जताई थी। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम सोमवार को बहराइच के मोहल्ला कानूनगोपुरा पहुंची।
पैतृक आवास पहुंचने पर मृतक आईएएस अनुराग के माता-पिता के नोएडा में होने की जानकारी मिली। जबकि उनके बड़े भाई राकेश और मयंक भी बाहर थे। परिवार के लोगों से संपर्क के बाद मकान की देखरेख करने वाले बल्ले कश्यप चाबी लेकर आवास पर पहुंचा। जिसके बाद अनुराग के बचपन के दोस्त एनके शुक्ला और आशीष जायसवाल को भी बुला लिया गया।
सीबीआई की टीम ने अनुराग के बैग के कपड़ों की तलाशी ली। बैग खंगालने के दौरान एक कोई पर्चा मिला। जिसे सीबीआई ने सीज कर दिया। बताया जाता है कि वहीं बैग में कई अभिलेख भी मिले। जिन्हें भी सीबीआई ने सीज किया है। अनुराग के एक रुमाल को भी सीबीआई सीज कर साथ ले गई है।
लगभग साढ़े तीन घंटे तक सीबीआई ने गहनता के साथ हर पहलुओं पर छानबीन की। हालांकि, परिवार के लोगों के मौजूद न होने से उनके बयान नोएडा जाकर दर्ज करने की चर्चा बनी रही।
सीबीआई ने आशीष जायसवाल से पूछे ये सवाल
सवाल- अनुराग की दिनचर्या क्या थी?
जवाब- अनुराग बहुत ही सीधे और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। वह ज्यादा दिखावे में नहीं रहते थे।
सवाल- आप क्या करते हैं?
जवाब- मैं दवा व्यवसाय से जुड़ा हुआ हूं और अनुराग का बचपन का मित्र हूं।
सवाल- अनुराग के कौन-कौन से दोस्त थे?
जवाब- अनुराग के दोस्तों के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।
सवाल- अनुराग ड्रग्स के शौकीन थे या नहीं?
जवाब- अनुराग को कभी ड्रग्स, शराब आदि नशा करते हुए नहीं पाया है। हां, वह सिगरेट पीने के शौकीन जरूर थे।
सवाल- अनुराग से आखिरी मुलाकात कब हुई?
जवाब- अनुराग के बहराइच आने पर लखनऊ जाने से दो दिन पहले 10 मई को आखिरी मुलाकात हुई थी।