Chandauli News: किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
Chandauli News: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां जगरनाथपुर में किराना के थोक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गयी।
Chandauli News: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां जगरनाथपुर में किराना के थोक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गयी। आग लगने दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। भोर में दुकान में आग की लपटें देख लोग शोर मचाने लगे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक सब सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में करीब ढाई लाख नकदी सहित 20 लाख का सामान जल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हांडा भुपौली गांव के रहने वाले विनोद यादव, मनोज यादव चहनियां जगरनाथपुर में मकान बनवाकर कई वर्ष से अपने मकान में थोक किराना का दुकान चला रहे है। सोमवार देर रात्रि परिजन बगल में निजी मकान में सोने चले गये। देर रात को अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गयी। आग से धीरे-धीरे पूरा सामान जल गया। आग इतनी भीषण थी कि छत भी चटक गयी। भोर में शौच करने के लिए उठे एक व्यक्ति ने आग की लपटे उठते देख शोर मचाया।
इसके बाद ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मियों व ग्रामीणों की अथक प्रयास से शटर तोड़ा गया। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक सब सामान जलकर राख हो गया। आग नीचे अंडर ग्राउंड में रखे सामानों तक पहुंचता तब तक ग्रामीणों ने सब सामान दूसरे जगह शिफ्ट करा दिया। करीब ढाई लाख नकदी सहित 20 लाख का सामान जल गया। दुकानदार ने बताया कि दो दिन पहले ही माल भरा गया था। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुड़ गई है।