Chandauli News: नवविवाहिता का हत्यारा निकला पति, पत्नी की इस हरकत से था खफा
Chandauli News: रेनू हत्याकांड मामलें में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने जांच में पति को ही हत्या का आरोपी पाया।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सहाबगंज थाना के रसिया गांव के निवासिनी रेनू कुमारी का 14 अप्रैल को खेत में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासे में बताया कि रेनू के पति ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है। सहाबगंज थाना के रसिया गांव में 14 अप्रैल को ससुराल से 2 दिन पूर्व मायके में आई नव विवाहित रेनू कुमारी का शव खेत में मिला था। नव विवाहिता का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। परिजनों ने थाने में हत्या की तहरीर दी थी।
पति ही निकला हत्यारा
रेनू की शादी एक महीने पूर्व सकलडीहा थाना क्षेत्र के उकनी बीरम राय गांव में हुई थी। वह हत्या के दो दिन पहले ही अपने मायके आई थी। मृतका के पति ज्ञानेंद्र ने बताया कि शादी के बाद भी वह लगातार अपने प्रेमी से बात करती रही थी और बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मान रही थी। 12 अप्रैल को जब हमारे गांव से वह अपने घर गई तो फोन करने पर उसका नंबर बिजी बताता रहा। जिससे मेरा शक और गहरा हो गया। 14 अप्रैल को मैं उसको फोन कर के उसके गांव के खेत में बुलाया और उसको फिर समझाया कि अब प्रेमी से बात करना छोड़ दो। इसी बात को लेकर हमारे बीच में तकरार हुई और मैने रस्सी से उसका गला कसकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद फिर अपने गांव भाग आया ।
पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
इस संबंध में सीओ चकिया आशुतोष कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर ही इस सनसनीखेज हत्या का सहाबगंज पुलिस ने खुलासा किया है। जिससे मामले का पर्दाफाश हो गया है। मृतका का पति ही हत्यारा है। प्रेमी से बार-बार बात करने और मना करने पर नहीं मानने के कारण शातिराना ढंग से ससुराल में जाकर इस हत्या को अंजाम दिया गया। इस हत्या का खुलासा करने में सहाबगंज थाना अध्यक्ष, स्वाट तथा सर्विलांस टीम की अहम भूमिका है। हत्यारे को गिरफ्तार कर नियमानुसार धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।