अब चमकेंगी लखनऊ की कालोनियां, नगर निगम खरीदेगा सफाई उपकरण
स्वच्छ लखनऊ अभियान के तहत नगर निगम जल्द ही करीब 10 करोड़ के सफाई उपकरण खरीदेगा। इसमें कूड़ा उठाने से लेकर सीवर लाइन और सीवर नालों की सफाई तक के उपकरण शामिल हों
लखनऊ: स्वच्छ लखनऊ अभियान के तहत नगर निगम जल्द ही करीब 10 करोड़ के सफाई उपकरण खरीदेगा। इसमें कूड़ा उठाने से लेकर सीवर लाइन और सीवर नालों की सफाई तक के उपकरण शामिल होंगे। नगर निगम की ओर मंगलवार को इस बाबत प्रस्ताव बनाया गया जिसे स्वीकृति मिलते ही उपकरणों की खरीदारी की जाएगी।
एलडीए और आवास विकास द्वारा निर्मित नई कॉलोनियों के रख रखाव की जिम्मेदारी नगर निगम को मिली है जिसके लिए उन्हें इन उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी। नगर आयुक्त उदयराज सिंह ने बताया कि संसाधनों की आवश्यकता पड़ी है और इसकी तैयारी भी पूरी हो गयी है। जल्द ही नगर निगम इन उपकरणों को खरीदेगा और शहर की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। अधिकारीयों ने बताया कि सफाई व्यवस्था के लिए नए उपकरणों की खरीद पर नगर निगम लगभग 10 करोड़ का बजट खर्च करेगा।
ख़रीदे जायेंगे यह उपकरण
नगर निगम द्वारा 110 कूड़ेदान, 100 रिक्शा ट्राली, 300 ठेले, 125 डम्पर प्लेसर, 22 मिनी लोडर, 10 हुक लोडर, 34 टिपर ट्रक और 4 हाइड्रोलिक एक्सीवेटर ख़रीदे जायेंगे। इनके आलावा सभी जोनों से आवश्यक उपकरणों की सूचि मंगाई गई है जिसके आधार पर नए उपकरण ख़रीदे जाएंगे।