सीएम साहेब तस्वीरें देखिए ! आपकी पुलिस तो अपनों का ही कर रही शोषण, आम आदमी की तो.....

Update:2017-04-17 19:35 IST

बागपत : यूपी में एक ऐसा विभाग है, जो कभी बदल नहीं सकता। चाहे सीएम मायावती हों, अखिलेश हों या फिर वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ ही क्यों न हों। आप सही सोच रहे हैं, हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस की।

ये भी देखें :जहां अपने नहीं आए काम वहां मुस्लिम समाज ने दिया साथ, बेटी की शादी पर मां के ख़ुशी के आंसू

सीएम ने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे अपनी कार्यशैली बदलने के। लेकिन पश्चिमी यूपी के बागपत एसपी अजय शंकर राय को इससे कोई मतलब नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक जनाब बीते दो दिन पहले दोघट थाने के समाधान दिवस मे पहुंचे, तो अचानक बिजली चली गयी। जिसके बाद कप्तान ने थाने मे तैनात एक होमगार्ड, जोकि सादी वर्दी में था, को अपने पास पंखा लेकर बुलाया। साहेब इस होम गार्ड से 1 घंटे तक पंखा झलवाते रहे। होम गार्ड का नाम सतीश बताया जा रहा है, जब सतीश एसपी को पंखे से हवा कर रहे थे तो उनके साथ डीएम बागपत भी वहां मौजूद थे।

Tags:    

Similar News