सीएम योगी का आदेश भी न दिला सका महिला को न्याय, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

Update:2017-05-05 14:10 IST

हरदोई: सरकार बदलने के बाद एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला मुद्दों की समस्या से निपटने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में ही महिलाओं की समस्याओं के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा मामला हरदोई का है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया।

पड़ोसी के घर रह रही पीड़िता ने थाने से लेकर एसपी तक को ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर दी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यहां तक सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश भी पुलिस व जिला प्रशासन ने दर किनार दिए। न्याय न मिलने की दशा में बेटी को लिए महिला एक बार फिर एसपी की चौखट पर पहुंची है।

क्या है पूरा मामला

-मामला जनपद हरदोई के थाना शहर कोतवाली के मंगलीपुरवा का है।

-यहां की रीतू गुप्ता पत्नी प्रवीण कुमार का मायका लखीमपुर में है।

-महिला का कहना है कि उसके परिजनों ने शादी में साम‌र्थ्य के अनुसार दहेज दिया था।

-शादी के बाद से ही ससुरालीजन नगद रुपए व बाइक आदि की मांग करने लगे।

-दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उससे मारपीट करने लगे।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है पीड़िता का कहना

-पीड़िता का कहना है कि मेरे साथ ससुर द्वारा मुझे घर से निकाल दिया गया है।

-रहने के लिए एक कमरा भी नहीं दिया और बाहर से ताला ताला डाल दिया, जिससे मैं घर के अंदर ना जा पाऊं।

-इसी के संबंध में 28 तारीख को मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिली थी और उन्होंने न्याय दिलाने की बात कही थी।

-यहां पर कोई भी अधिकारी मुझे न्याय नहीं दिला रहा है।

-मैं दर-दर की ठोकरें खा रही हूं। मुझे रहने के लिए कमरा, गुजारा भत्ता और मुझे न्याय चाहिए।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या है हरदोई के एसपी का कहना

हरदोई के एसपी बिपिन कुमार मिश्रा का कहना है कि पीड़िता के मामले को संज्ञान में लेते हुए उसके साथ हुई मारपीट पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही अभी चल रही है। जल्दी इसका निस्तारण होगा।

Tags:    

Similar News