सीएम द्वारा लेखपालों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम रदद्

सीएम के दिल्ली दौरे के चलते लैपटॉप वितरण कार्यक्रम रद्द हो गया। कल दोपहर 1:30 बजे होगा कार्यक्रम । लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम कल लोकभवन में होगा।

Update:2019-06-18 09:15 IST

रायबरेली : सीएम के दिल्ली दौरे के चलते लैपटॉप वितरण कार्यक्रम रद्द हो गया। कल दोपहर 1:30 बजे होगा कार्यक्रम । लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम कल लोकभवन में होगा।

लैपटॉप देने के लिए 18 जून को जिले के 60 लेखपालों को लखनऊ बुलाया गया है। मुख्यमंत्री लेखपालों में लैपटॉप का वितरण करेंगे। एडीएम (प्रशासन) राम अभिलाष ने बताया किइसमें सदर तहसील के चार और सलोन तहसील में तैनात 56 लेखपाल मंगलवार को लखनऊ जाएंगे।

लैपटॉप मिलने के बाद आय, जाति व अन्य प्रमाणपत्रों में ऑनलाइन रिपोर्ट आने में लेखपालों की परेशानी कम हो सकेगी। अब तक लेखपालों को साइबर कैफे में बैठकर रिपोर्ट लगानी पड़ती है।

यह भी देखें... बारिश से भारत के कुछ हिस्सों में पारा गिरा, बिहार में लू लगने से 102 लोगों की मौत

ऐसे में लोगों को प्रमाणपत्र मिलने पर देरी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य लेखपालों को बाद में जिले स्तर पर लैपटॉप आने के बाद दिया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News