कोविड अस्पतालों में 30 मई तक ये व्यवस्था, सीएम योगी ने डॉक्टरों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सालयों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था के साथ-साथ बायो-मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा है कि पल्स आक्सीमीटर सभी क्वारंटीन सेन्टरों तथा अस्पतालों में रखा जाय।

Update:2020-05-28 20:53 IST

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में मेडिकल संक्रमण से बचाव के उपाय करते हुए इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक ऑपरेशन की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ करने को कहा हैंे। उन्होंने कहा हैं कि इमरजेंसी सेवाओं तथा आवश्यक ऑपरेशन सेवा के प्रारम्भ होने से गरीब और जरूरतमन्द लोगों को मदद मिलेगी।

सीएम के निर्देश- सभी कोविड अस्पतालों में डाॅक्टर नियमित राउण्ड लें-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सालयों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था के साथ-साथ बायो-मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा है कि पल्स आक्सीमीटर सभी क्वारंटीन सेन्टरों तथा अस्पतालों में रखा जाय। मेडिकल इंफेक्शन से चिकित्साकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए डाॅक्टरों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ तथा एम्बुलेंस के चालकों का नियमित प्रशिक्षण किया जाए।

कोविड चिकित्सालयों में 30 मई तक एक लाख बेड किए जाने के निर्देश

सभी जनपदों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, थ्री-लेयर मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर जैसी मेडिकल सुरक्षा सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की सुचारु उपलब्धता के सभी इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या को 78 हजार से बढ़ाकर 30 मई तक एक लाख किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः मजदूरों को घर पहुंचाने में ऐसे मदद कर रहा कोविड-19 वालंटियर्स ग्रुप

कामगारों एवं श्रमिकों की स्क्रीनिंग

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश वापस आने वाले कामगारों एवं श्रमिकों की क्वारंटीन सेन्टर में स्क्रीनिंग की जाए। क्वारंटीन सेन्टर पर स्किल मैपिंग कार्य को जारी रखते हुए श्रमिकों का दक्षता सम्बन्धी सम्पूर्ण विवरण संकलित किया जाए। कम्युनिटी किचन के माध्यम से मिकों सहित समस्त जरूरतमंदों के लिए पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन के प्रबन्ध जारी रखे जाएं। स्क्रीनिंग में स्वस्थ पाए गए कामगारों श्रमिकों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराते हुए होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए।

क्वारंटीन सेन्टर- कम्युनिटी किचन की साफ-सफाई पर खास ध्यान

होम क्वारंटीन की अवधि में इन्हें एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन की साफ-सफाई, सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः वित्त मंत्री ने लाॅन्च किया इंस्टेंट पैन सेवा, अब आपको तुरंत मिलेगी ये सर्विस

कन्टेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था का संचालन

उन्होंने कहा हैं कि कन्टेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराया जाए। पुलिस द्वारा सघन एवं नियमित पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए।

एक जून से शुरु होने वाले खाद्यान्न वितरण अभियान की व्यवस्थाओं पर निर्देश

उन्होंने कहा कि आगामी एक जून, से प्रारम्भ होने वाले खाद्यान्न वितरण अभियान की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड प्राथमिकता पर बनाएं जाएं। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध हो जाए। उन्होंने सुचारु खाद्यान्न वितरण के लिए नोडल अधिकारियों को निरीक्षण करने को कहा हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News