मोदी की किसान रैली का जाएजा लेने आज शाहजहांपुर जाएंगे योगी, यहां जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Update:2018-07-17 10:25 IST

शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (17 जुलाई) को शाहजहांपुर जाएंगे। यहां मुख्यमंत्री पीएम मोदी की किसान रैली का जाएजा लेंगे। सीएम करीब ढाई घंटे शाहजहांपुर में रहेंगे। इसलिए हम आपको सीएम योगी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार से खफा हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का परिवार, पत्नी ने अवॉर्ड वापसी की दी धमकी

  • 2 बजे सीएम योगी का हैलीकॉप्टर पुलिस लाईन मे उतरेगा।
  • 2:15 मिनट सीएम योगी राजभवन जाएंगे।
  • 2:30 मिनट पर मुख्यमंत्री गन्ना शोध परिषद् जाएंगे जहां वह एक घंटे तक पीएम की किसान रैली की तैयारियों के इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था के बारे मे अधिकारियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे।
  • 3:30 मिनट पर जिस मैदान पर पीएम की किसान रैली होगी उस मैदान का निरिक्षण करेंगे।
  • 4:15 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगें।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का गजब कारनामा, सार्वजनिक किए गैंगरेप-मर्डर की गई महिलाओं के नाम

सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था मे 4 एएसपी, 11 सीओ, 30 एसओ, 150 एसआई, 1000 कांस्टेबल, डेढ़ कंपनी पीएसी, 50 महिला कांस्टेबल, 5 टीएसआई, 50 यातायात पुलिसकर्मी, ये पुलिस बल बरेली बदायूं और पीलीभीत से बुलाया गया है।

Similar News