Lucknow News: महाकुंभ को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा: गुजरात मॉडल और अधिकारियों की भूमिका पर सरकार पर उठाए सवाल
आलोक शर्मा ने महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि महाकुंभ एक धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ और उसमें हुई हजारों श्रद्धालुओं की जान की क्षति को लेकर बीजेपी सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना घटी इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई सवाल खड़े किए।
महाकुंभ में हुई अव्यवस्था पर भाजपा सरकार से सवाल
राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी सरकार से सवाल किया कि जिन अधिकारियों की वजह से महाकुंभ में अव्यवस्था फैली और जिनके कारण श्रद्धालुओं की मौत हुई, उन पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार द्वारा महाकुंभ के लिए आवंटित बजट का क्या हुआ, क्योंकि इस पैसे का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा होना था, लेकिन उसे भ्रष्टाचार के लिए इस्तेमाल किया गया।
अव्यवस्थाओं पर कड़ा हमला
आलोक शर्मा ने महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि महाकुंभ एक धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है, लेकिन इस बार इसका आयोजन बेहद अव्यवस्थित रहा। भ्रष्टाचार और जिम्मेदारी का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के कारण श्रद्धालु अपनी जान गंवा बैठे। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने महाकुंभ के आंकड़ों को छिपाया और मृतकों की पहचान को लेकर चुप्पी साध रखी है।
गुजरात मॉडल और अधिकारियों की विवादास्पद भूमिका पर किया सवाल
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई, वे पहले भी विवादों में रहे थे। उन्होंने बताया कि गुजरात की कंपनियों को काम सौंपने का निर्णय गलत था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार आंकड़ों को छिपा रही है। उन्होंने गुजरात के मोरबी पुल हादसे और दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ का उदाहरण दिया, जहां सरकार ने मृतकों की संख्या को कम कर दिया और तथ्य छिपाए गए।