UP: बीते 24 घंटे में आए 638 नए केस, स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूले
कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 119470 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतलों में कुल 33835134 सैम्पल की जांच की गयी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तत्परता के बाद भी कोरोना का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इन पांच दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 638 नए मामले सामने आए हैं जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 119470 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतलों में कुल 33835134 सैम्पल की जांच की गयी है।
प्रदेश में 3844 कोरोना के एक्टिव मामले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 638 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 3844 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 596101 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समय कई प्रांतों में संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, जिससे प्रदेश में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप लोग अपने हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोते रहे साथ ही अपने हाथों को सेनेेटाइज करते रहें, तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
ये भी पढ़ें...‘खून की होली’ खेलने पर अमादा BHU के छात्र, मारपीट-पत्थरबाजी से दहला कैम्पस
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सप्ताह के छः दिन सोमवार से शनिवार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार तक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है।
प्रेस कांफ्रेंस में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय ने कहा टीबी एक गम्भीर बीमारी है, लेकिन अब ये असाध्य नहीं है। अगर इसका इलाज समय से और पूरा करवाया जाता है तो एक वर्ष में रोगी स्वस्थ हो जाता है। सरकार प्रत्येक रोगी को निःशुल्क इलाज के साथ-साथ उचित पोषण के लिए 500 रूपये प्रतिमाह देती है। यह भुगतान निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत क्षय रोगी के खाते में सीधे किया जाता है।
ये भी पढ़ें...मंडलायुक्त की बैठक, DM ने लिया विंध्य कॉरिडोर का जायजा, पढ़ें मिर्जापुर की खबरें
इस अवसर पर राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी डाॅ संतोष गुप्ता ने प्रेस प्रतिनिधियों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से टीबी की गम्भीरता, प्रदेश में चलाये जा रहे टीबी नियंत्रण कार्यक्रमों तथा प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में अब तक प्राप्त सफलताओं के बारे में अवगत कराया।
रिपोर्ट: श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।