कुंभ मेले में भूमि आवंटन नीति तलब, कोर्ट ने मंडलायुक्त से मांगा हलफनामा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुंभ मेला प्रयाग में भूमि आवंटन नीति के साथ मंडलायुक्त प्रयागराज से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। इसके साथ ही आवंटन की सूची भी तलब की है। याचिका पर अगली सुनवाई 21जनवरी को होगी।

Update:2019-01-10 21:14 IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुंभ मेला प्रयाग में भूमि आवंटन नीति के साथ मंडलायुक्त प्रयागराज से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। इसके साथ ही आवंटन की सूची भी तलब की है। याचिका पर अगली सुनवाई 21जनवरी को होगी। याचिका पर सुनवाई जस्टिस शशिकांत गुप्ता तथा जस्टिस पी के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने की।

याचिका श्री बजरंग दिव्य शक्ति सेवा संस्थान ने दाखिल की है। याचिका पर अधिवक्ता कुंजेश दुबे व कुंभ मेला अधिकारी की तरफ से कार्तिकेय शरण ने बहस की। कुंभ मेला अधिकारी प्रयागराज ने जवाबी हलफनामा दाखिल किया । जिसके बाद कोर्ट ने याची को 1 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का समय दिया है।

याची का कहना है कि कुंभ मेला में मनमाने तरीके से जमीन का आवंटन किया गया है। बिना किसी गाइडलाइन व नीति के जमीन आवंटित की जा रही है। इसके बाद कोर्ट ने मंडलायुक्त को पक्षकार बनाते हुए भूमि आवंटन नीति तलब की है।

ये भी पढ़ें...‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Tags:    

Similar News