तिलक समारोह में बुजुर्ग पर 'राम-राम' बोलना पड़ा भारी, दबंग ने मारी गोली
यूपी के शाहजहाँपुर मे बुजुर्ग को राम राम कहना इतना भारी पड़ गया कि आज वो जिला अस्पताल में जिंदगी औेर मौत के बीच जूझ रहा है। दरअसल बीती रात तिलक समारोह में खाना खाने से पहले जमकर शराब पी गई। इसमें गांव का एक नाई को बुलाया गया।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहाँपुर मे बुजुर्ग को राम राम कहना इतना भारी पड़ गया कि आज वो जिला अस्पताल में जिंदगी औेर मौत के बीच जूझ रहा है। दरअसल बीती रात तिलक समारोह में खाना खाने से पहले जमकर शराब पी गई। इसमें गांव का एक नाई को बुलाया गया। तिलक समारोह मे आते ही नाई ने दबंग को राम राम कह दिया। बस फिर क्या, शराब के नशे में चूर दबंग ने नाई को गोली मार दी। बुजुर्ग को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल थाने पर अभी कोई शिकायत नही दी गई है।
ये है पूरा मामला:
- दरअसल घटना खुटार थाना क्षेत्र के कोर्ट गांव की है। यहां के रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग विद्या राम नाई का काम करते है।
- गांव मे ही एक तिलक समारोह चल रहा था। घायल विद्या राम ने बताया कि उसको तिलक समारोह में बुलाया गया था।
- जब वह तिलक समारोह मे आया तो गांव का दबंग कल्लू सिंह शराब पी रहा था।
- तिलक समारोह में आते ही जैसे ही उसने सबको राम राम कहा तो उससे गुस्साए कल्लू सिंह ने उसे गालिया देना शुरू कर दी।
- उसने जब विरोध किया तो कल्लू सिंह और उसके साथियों ने उसके उपर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
- इस दौरान दो गोलियां उसके पैर मे लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित बुजुर्ग की हालत गंभीर
- घटना के बाद आरोपी आरोपी मौके से फरार हो गया। उसके बाद गांव वालो की मदद से घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
- फिलहाल घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।
ईएमओ डाक्टर राहुल यादव ने बताया कि अस्पताल मे एक शख्स को लाया गया है। उसके पैर मे दो गोलियां लगी है। हालत अभी गंभीर है। इलाज किया जा रहा है।