....और जब बारबालाओं संग स्टेज पर लगा खाकी का जोरदार ठुमका, देखें वीडियो

Update:2017-05-03 19:50 IST

श्रावस्ती : भले ही सूबे की योगी सरकार खाकी वर्दीधारियों को सख्त लहजे में कानून व्यवस्था को चौकस रखने का पाठ पढ़ा रहे हो। लेकिन खाकी वर्दीधारी आदेशों को ठेंगे पर रखते हुए मखौल उड़ाने में जुटे हैं।

यूपी के जनपद श्रावस्ती में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहाँ एक शादी के दौरान बार बालाओं के स्टेज पर थिरकते ही पास में मौजूद खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मी के भी पैर थिरकने लगे, और वो सभी नियम-कानून ताक पर रखते हुए स्टेज पर चढ़ नाचने लगा। बताया जाता है, कि नशे का सुरूर इस कदर था कि पुलिसकर्मी ठुमका लगाने के साथ ही बार बालाओं पर पैसा भी लुटाने लगा।

ये भी देखें : फैजाबाद से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान में ले चुका है ट्रेनिंग, कई अन्य भी निशाने पर

जनपद श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत कानभारी गांव में एक परिवार में शादी थी। जहाँ पर लड़के वालों की तरफ से डांस पार्टी का कार्यक्रम रखा गया था। जहाँ पर लोग बालाओं का डांस देखने में मशगूल थे। तभी लोगों ने देखा कि भोजपुरी गाने पर जैसे ही बारबालाओं ने ठुमके लगाने शुरु किये। तभी एक वर्दीधारी सिपाही भी स्टेज पर चढ़कर नाचने लगा और नाचने के साथ ही बारबालाओं पर रूपया भी लुटाने लगा। नशे में चूर वर्दीधारी ने घंटों ठुमके लगाए। सिपाही की इस करतूत से वर्दी शर्मसार तो हुई है उससे भी ज्यादा योगी के फरमानो पर बट्टा लगा है, अब देखना होगा कि वर्दी को शर्मसार करने वाले सिपाही पर क्या कार्यवाही होती है।

जब इस संबध में श्रावस्ती एसपी के सीयूजी नंबर पर बात करनी चाही तो साहब ने क्राइम मीटिंग में होने की बात कहते हुए थोड़ी देर में कॉल करने को कहा।

देखें वीडियो

Full View

Tags:    

Similar News