मथुरा : श्रीनगर में शहीद हुए नायक विनोद कुमार का पार्थिव शरीर जब पैतृक गाँव राया के नगला हर्दपुर आया तो परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों की मांग है, कि अंतिम संस्कार के लिए सरकार जमीन मुहैया कराए जहाँ, अंतिम संस्कार कर विनोद की याद में पार्क का निर्माण हो और संस्कार में सीएम योगी भी मौजूद रहें।
ये भी देखें : राजनाथ सिंह का ऐलान- पैरामिलिट्री के शहीदों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा
अधिकारियों के मुताबिक परिवार वालों के साथ बातचीत हो रही है। शहीद के शव के साथ आये नायब सूबेदार ताराचन्द ने बताया की श्रीनगर में पेट्रोलिंग के दौरान विनोद की करंट लगने से मौत हुई है। शहीद का दर्जा देने की बात पर उन्होंने बताया कि ये सरकार के हाथ में है हम कुछ नही कह सकते।
विनोद वर्ष 2000 में आर्मी में भर्ती हुआ । एक साल पूर्व ही विनोद की पोस्टिंग श्रीनगर सोना मार्ग पर हुई थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे पेट्रोलिंग करते समय बारामूला में विनोद को करंट लगने की सूचना मिली थी। विनोद राष्ट्रीय राइफल्स आर्मी यूनिट में नायक थे। वो अपने पीछे 2 बेटियां और एक 1 बेटा छोड़ गए हैं।