दिल्ली में घमासान: केजरीवाल के बड़े ऐलान को मनोज तिवारी ने बताया 'झूठ'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट देना, वरना मत देना। बता दें कि केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने सही कहा है। अब जनता उन्हें बताएगी कि उन्होंने कितना झूठ बोला।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप व जुबानी जंग शुरू हो गयी । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट देना, वरना मत देना। बता दें कि केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने सही कहा है। अब जनता उन्हें बताएगी कि उन्होंने कितना झूठ बोला।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने काम के आधार पर मांगा वोट:
दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा जनता को साधने और दिल्ली फ़तेह को लेकर तैयारियों में जुट गयी हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में काम के आधार पर वोट मांगते हुए कहा, कि अगर हमने काम किया है तो लोग वोट दें, काम नहीं किया है तो वोट नहीं दें।
ये भी पढ़ें: Live भारत बंद को राहुल का समर्थन, कहा- ‘हम आवाज उठाने वालों को सलाम करते हैं’
उन्होंने कहा, 'मैंने दिल्ली के सीएम के तौर पर काम किया है। अच्छे स्कूल में सभी के बच्चे पढ़ते हैं। हमने पानी पहुंचाया तो ये नहीं सोचा कि किसके घर पानी पहुंचाया। हम बीजेपी वालों के घर भी जाकर कहेंगे कि 70 साल में पहली बार पानी पहुंचाया।'
वहीं अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'केजरीवाल ने सही कहा है कि काम किया है तो वोट देना, काम नहीं किया है तो वोट मत देना।' तिवारी ने कहा कि अब यह तो दिल्ली की जनता बताएगी कि उन्होंने कितना झूठ बोला है, अभी तक गलियों में गैलन लेकर जो लोग वॉटर टैंकर का इंतजार करते थे, गंदे पानी से सारा घर गंदा हो जाता था, वह चुनाव में जवाब देंगे। बसों के लिए लोगों को तड़पाया गया है, सब लोग 8 तारीख का इंतजार कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP तैयार, इस मंत्र से करेगी ‘आप’ पर प्रहार
कौन होगा सीएम :
वहीं भाजपा से सीएम पद की दावेदारी के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी, पीएम मोदी के चेहरे पर और मनोज तिवारी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। जब चुनाव के नतीजे आ जाएंगे तो हम विधायकों के ऊपर छोड़ देंगे और वही अपना मुख्यमंत्री चुनेंगे।