सिंचाई विभाग के अफसरों के आवास पर IT विभाग का छापा , दस्तावेज और नगदी जब्त
आयकर विभाग ने सिंचाई विभाग के मलाईदार अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर और ठेकेदार के ठिकानों पर ताबडतोड छापेमारी की गई।
मेरठ: आयकर विभाग ने सिंचाई विभाग के मलाईदार अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर और ठेकेदार के ठिकानों पर ताबडतोड छापेमारी की गई।
देर रात तक चली कार्रवाई
- शुक्रवार को आयकर विभाग की दस टीमों ने ठेकेदार अजय कुमार और परिजनों के आॅफिसों, उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
- अजय कुमार के जमालपुर स्थित आवास और मेरठ के गंगानगर स्थित कोठी पर आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।
- इस दौरान टीम ने दस्तावेज, बडी संपत्तियों की नगदी, ज्वैलरी कब्जे में ली है।
300 करोड़ की रोडी- डस्ट का स्टॉक
- नोटबंदी के दौरान अजय कुमार ने शामली में चल रही निर्माण कार्य स्थल पर करीब 300 करोड़ रूपये की डस्ट आदि का स्टॉक किया था।
- अजय कुमार के दो भाइयों और पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी है। जबकि उनकी दो कंपनी है। वो सिंचाई विभाग में ठेकेदारी करते है।
- टीम ने उनके जमालपुर आवास, मवाना रोड पर गंगानगर थाने के सामने आॅफिस, कृष्णा गार्डन कॉलोनी में कोठी पर छापेमारी की।
- बताया जा रहा है कि अजय कुमार के कृष्णा गार्डन कोठी, जमालपुर आवास से टीम को बडी संपत्तियों के कागजात मिले है। जिसकी कीमत कई सौ करोड बताई जा रही है। बैंक खाते और लॉकर भी कब्जे में लिए गए है।
इन जगहों पर हुई छापेमारी
- मुख्य अभियंता सुधीर कुमार शर्मा के बाउंड्री रोड सरकारी आवास बंगला ए—2, अजय कुमार के नोएडा, गाजियाबाद के आॅफिसों, सिंचाई विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता के आवास समेत दस स्थानों पर छापेमारी की। मुख्य अभियंता सुधीर कुमार शर्मा करीब दो साल से मेरठ में तैनात है। इनके पास नहर पश्चिम का मुख्य अभियंता चार्ज था। बताया जा रहा है कि वह इसी महीने सेवानिवृत हो रहे है।