सीएम हो तो ऐसा! डीजी होमगार्ड समेत कईयों पर चलाया 'चाबुक'
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जौनपुर रवि शंकर छवि को पुलिस अधीक्षक विमिन पावर लाइन 1090 बनाया गया है। आलोक कुमार तृतीय को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है जबकि आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक आंबेडकरनगर बनाया गया है। अमित कुमार प्रथम को पुलिस अधीक्षक हरदोई तथा विक्रांतवीर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ, नोएडा समेत प्रदेश के सभी जिलों में होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी के नाम पर हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की गाज अब विभाग के महानिदेशक पर भी गिरी है। उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश के डीजी होमगार्ड जीएल मीणा को पद से हटा दिया है। आज इस संबंध में आदेश जारी करते हुए यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आईपीएस आनंद कुमार को डीजी होमगार्ड का प्रभार दिया गया है।
आनंद कुमार को डीजी होमगार्ड का प्रभार दिया गया
मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के डीजी होमगार्ड जीएल मीणा को पद से हटा दिया है। मीणा के स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार को डीजी होमगार्ड का प्रभार दिया गया है।
ये भी पढ़ें—घरों में बोरिंग कराने वाले भी आएंगे टैक्स के दायरे में
मंगलवार को अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जीएल मीणा को बाध्य प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। मीणा के स्थान पर आईपीएस आनंद कुमार नए डीजी बनाए गए हैं जो कि पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन के साथ-साथ होमागार्ड विभाग का भी काम संभालेंगे।
12 आईपीएस अधिकारियों के भी हुए तबादले
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कानपुर के पद पर तैनात रवीना त्यागी को सीबीसीआईडी कानपुर में इसी पद पर नियुक्त किया गया है। कमलेश्वरी चंद्र पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी कानपुर को पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ स्थानांतरित किया गया है। अपर्णा गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सहारनपुर को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कानपुर नगर, अंकुर अग्रवाल सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा को सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर, गौतम बुद्ध नगर,
ये भी पढ़ें—आयुष्मान योजना में गड़बड़ झाला: बीजेपी सांसद ने उठाया लोकसभा में मुद्दा
रविशंकर छवि को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पद से पुलिस अधीक्षक वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ, अशोक कुमार तृतीय पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली से पुलिस अधीक्षक जौनपुर, वीरेंद्र कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर को पुलिस अधीक्षक सतर्कता लखनऊ, आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक हरदोई को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर, अमित कुमार पुलिस अधीक्षक एसटीएफ वाराणसी को पुलिस अधीक्षक हरदोई, विक्रांत वीर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ को पुलिस अधीक्षक उन्नाव, माधव प्रसाद वर्मा पुलिस अधीक्षक उन्नाव को पुलिस अधीक्षक यूपी 112 लखनऊ, आदित्य लंगेह अपर पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गई है।
आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक आंबेडकरनगर बनाया गया
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जौनपुर रवि शंकर छवि को पुलिस अधीक्षक विमिन पावर लाइन 1090 बनाया गया है। आलोक कुमार तृतीय को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है जबकि आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक आंबेडकरनगर बनाया गया है। अमित कुमार प्रथम को पुलिस अधीक्षक हरदोई तथा विक्रांतवीर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है।