एक व्यक्ति को दो बोतल: यहां शराब खरीदने को आतुर हुए लोग, लगी लंबी लाईन
लॉक डाउन 3.0 आज से लागू हो गया है और इसके साथ ऑरेंज और ग्रीन जोन के जिलों में कुछ रियायतें भी सरकार द्वारा दी गयी है । बाराबंकी में जरूरी दुकानों पर तो कुछ खास नही
बाराबंकी: लॉक डाउन 3.0 आज से लागू हो गया है और इसके साथ ऑरेंज और ग्रीन जोन के जिलों में कुछ रियायतें भी सरकार द्वारा दी गयी है । बाराबंकी में जरूरी दुकानों पर तो कुछ खास नही मगर शराब की दुकानों पर खासी भीड़ देखी जा सकती है । यहाँ शराब की खरीददारी को लेकर लोग काफी आतुर दिखे और देखते ही देखते दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी ।
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन अभी तक यहाँ दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रत्येक शराब की दुकानों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है और जिला आबकारी अधिकारी खुद अपनी टीम के साथ दुकानों का दौरा कर रहें हैं।
दुकानों को खोलने के निर्देश जिला प्रशासन की ओर
बाराबंकी जनपद के नगर क्षेत्र में आज सरकार की रियायतों की झलक साफ दिखाई दे रही है और आज लोग अपने घरों से लगभग 40 दिन बाद बाहर आ रहे हैं । जिन दुकानों को खोलने के निर्देश जिला प्रशासन की ओर से मिला है वह दुकाने खुली हुई हैं और उन पर लोग सामान्यतः आ जा रहे हैं । सबसे ज्यादा भीड़ आज शराब की दुकानों पर देखी जा रही है, ऐसा लगता है जैसे लोग इसे खुलने का इन्तज़ार ही कर रहे थे।
[playlist data-type="video" ids="572885"]
ये भी देखें: बाप रे बाप: दो सगे भाईयों का ऐसा सफर, पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे
शराब को लेकर दुकानदार बताते हैं कि वह प्रिन्ट रेट पर ही इसकी बिक्री कर रहे हैं और जैसा आदेश है कि एक व्यक्ति को दो बोतल से ज्यादा शराब न दी जाए उसका पालन कर रहे हैं । सोशल डिस्टेंसिंग का भी दुकानों पर खास ध्यान रखा जा रहा है। भीड़ तो जरूर आ रही है मगर उसे भी इकट्ठा न होने देने के प्रयास किये जा रहे हैं । जिला प्रशासन ने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकान खोलने के आदेश दिए है वह सब लोग इस आदेश का पालन करेंगे ।
दुकानों पर कांस्टेबल तैनात
दुकानों का दौरा कर रहे जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आज से शराब की बिक्री के लिए दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं। और इसका समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है । जिन दुकानों पर ज्यादा भीड़ की संभावना थी वहां पहले से ही हमने कांस्टेबल तैनात कर दिए है और कोई कालाबाजारी न करने पाए इसके लिए वह खुद इंस्पेक्टर के साथ दौरे पर रहेंगे ।
ये भी देखें: फेक मैसेज से परेशान रतन टाटा ने कही ये बात, बताया क्या है सच
किसी प्रकार की कालाबाजारी बर्दास्त नही की जाएगी । एक व्यक्ति को डेढ़ लीटर ही शराब देने के आदेश है इसका पालन किया जाएगा । शहरी क्षेत्रों के साथ - साथ ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर भी नज़र रखी जा रही है ।
रिपोर्ट-सर्फराज वारसी, बाराबंकी