अब नहीं लगाने होंगे प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर के चक्कर, हॉस्पिटल में ही होंगी प्रसूता महिलाओं की जांचे
प्रतापगढ़: प्रसूता महिलाओं को किसी भी प्रकार की जांच के लिए अब प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब सभी जांचे अत्याधुनिक मशीनों से जिला महिला हॉस्पिटल के पैथोलॉजी सेंटर में ही होंगी। इसके साथ ही सभी जांचों की रिपोर्ट भी कंप्यूटराइज्ड मिलेगी।
मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं
-अभी तक जिला महिला हॉस्पिटल के पैथोलॉजी में खून, यूरिन सहित सभी प्रकार की जांचे मैनुअल तरीके से की जाती थी। जिसकी रिपोर्ट लिखित रूप में मिलती थी।
-लेकिन अब अत्याधुकिन मशीनों के लगने के बाद सभी रिपोर्ट रूप में मिलेगी।
-हॉस्पिटल में प्रसूति जांच के लिए तीन अत्याधुनिक मशीन लगाई जा रही है।
-सीएमएस डॉक्टर संतोष ने बताया कि सेक्ट्रा, सीबीसी सेल्स कांउट्स तथा आटोएनलिसिस उपकरण की मशीने लगाई जाएंगी।
-इन मशीन से बायोकेमेस्टी तथा कंप्लीट ब्लड काउंट की जांच करके कंप्यूटराइच्ड रिपोर्ट मरीजो को दी जाएगी।