जिला प्रशासन ने ऊंटों पर लगाई पाबंदी, डीएम बोले- खास शर्तों पर मिलेगी एंट्री

राजधानी में जिलाधिकारी ने जिले की सीमा में ऊंटों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम कौशल राज शर्मा ने आगामी 2 सितंबर को होने वाले बकरीद के त्‍योहार के कारण अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। ऐसा उन्‍होंने बकरीद पर अनाधिकृत रूप से ऊंटों की कुर्बानी को रोकने के उद्देश्‍य से किया है।

Update:2017-08-19 14:48 IST

लखनऊ : राजधानी में जिलाधिकारी ने जिले की सीमा में ऊंटों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम कौशल राज शर्मा ने आगामी 2 सितंबर को होने वाले बकरीद के त्‍योहार के कारण अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। ऐसा उन्‍होंने बकरीद पर अनाधिकृत रूप से ऊंटों की कुर्बानी को रोकने के उद्देश्‍य से किया है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्‍पष्‍ट रूप से निर्देशित किया है कि ऊंटों को जिले की सीमा में प्रवेश न दिया जाए। जिन व्‍‍यक्तियों के पास पालतू ऊंट हों उनका ब्‍यौरा स्थानीय स्‍तर पर उपलब्‍ध रहे।

किसी स्‍थानीय व्‍यक्ति दवारा बाहर से लाए ऊंट को तभी सीमा में प्रवेश दिया जाए, जब वह यह सिद्ध करे और लिखित में दे कि ऊंट को लाने का उद्देश्‍य कुर्बानी देना नहीं है। इसके बाद भी जांच की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

लोगों को न हो परेशानी

डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि बकरीद पर शांति और कानून व्‍यवस्‍था के लिहाज से किसी भी धर्मस्‍थल पर विवादित पोस्‍टर, बैनर, होर्डिंग और वाल पेंटिंग दिखने पर उसे तत्‍काल हटवाया जाए। इस बात का भी ध्‍यान रखा जाए कि यातायात व्‍यवस्‍था पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े। इसके अलावा नमाजियों को कोई दिक्‍कत न हो और वह सुकून से धार्मिक कुर्बानी की रस्‍म अदा कर सकें।

यहां पर कर सकेंगे शिकायत

डीएम कौशल राज शर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी व्‍यक्ति किसी तरह की समस्‍या या शिकायत को जनसुविधा केंद्र के कंट्रोल रूम नंबर 0522- 2611117/ 2611118 या जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के नंबर पर फोन करके बता सकेंगे। इसके अलावा अधिकारियों को मौके पर निर्णय लेने की पूरी छूट होगी। सआदतगंज, चौक और बाजारखाल क्षेत्र पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी डीएम ने जारी किए हैं।

Similar News