हरदोई: डीआरएम मुरादाबाद मंडल एके सिंघल ने संडीला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेल मंडल प्रबंधक ने कालोनियों में जल निकासी न होने व गंदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या तीन से कालोनी तक फ्लाईओवर बनाने की बात कही।यहां निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर डीआरएम ने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई।
जर्जर कालोनियों की होगी मरम्मत
विशेष सैलून से मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक एके सिंघल अपनी टेक्निकल टीम के साथ स्टेशन पहुंचे और सबसे पहले पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया। इसके बाद स्टेशन की साफ सफाई व्यवस्था तथा ट्रैक में ट्रेन के संचालन की व्यवस्था का भी उन्होंने अवलोकन किया। प्लेटफार्म समेत सभी स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही टिकट काउंटर व आरक्षण केंद्र, शौचालय आदि को देखा। उन्होंने कालोनियों का निरीक्षण किया तथा वहां व्याप्त गंदगी तथा दूधियों की बड़ी संख्या में खड़ी बाइक देखकर नाराजगी जताई। स्टेशन अधीक्षक हैदर अली ने कालोनी के पानी निकास न होने एवं कालोनियों का जर्जर होने की बात कही। जिस पर उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट तैयार कर कालोनियों के मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया। यात्रियों की सुविधा के लिए कालोनी की ओर से प्लेट फार्म संख्या तीन तक फुट ओवरब्रिज बनाने की बात कही। इसके बाद यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कक्ष व आरपीएफ चौकी आदि का निरीक्षण किया।