चिंता में डूबे योगी: राजधानी समेत इन शहरों पर कड़ी नजर, दिए ये निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर कोरोना संकट से जूझ रहे कानपुर प्रयागराज तथा लखनऊ आदि जिलों पर अपनी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इन शहरो में कॉन्टैक्ट टेस्टिंग और तेज करने की जरूरत है।

Update:2020-09-09 16:55 IST
चिंता में डूबे योगी: राजधानी समेत इन शहरों पर कड़ी नजर, दिए ये निर्देश (file photo)

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर कोरोना संकट से जूझ रहे कानपुर प्रयागराज तथा लखनऊ आदि जिलों पर अपनी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इन शहरो में कॉन्टैक्ट टेस्टिंग और तेज करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के निर्माण हो रही देरी पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसका काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। दरसअल इन जिलों में कोरोना के हर रोज मरीज कम होने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र सरकार की गुंडागर्दी! कंगना रानौत मात्र एक मोहरा, तो मास्टरमाइंड कौन?

corona (social media)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा कोविड-19 की बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इस उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में इस कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित की जाए।

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालय में बेड्स की संख्या में वृद्धि की कार्यवाही लगातार की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड-19 के दृष्टिगत प्रशिक्षण देकर कोविड अस्पतालों में मैनपावर बढ़ाने की कार्यवाही में तेजी लायी जाए। चिकित्सा कर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें पीपीई किट, ग्लव्स, मास्क एवं सेनिटाइजर की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से भी संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की जाए।

उद्योग बन्धु की बैठक को शीघ्र आहूत किए जाने के निर्देश दिए

उद्यमियों तथा निवेशकों के प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण पर बल देते हुए उन्होंने उद्योग बन्धु की बैठक को शीघ्र आहूत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे इस बैठक में उद्यमियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका फीडबैक प्राप्त करेंगे।

corona (social media)

जीएसटी के माध्यम से राजस्व वृद्धि के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा

जीएसटी के माध्यम से राजस्व वृद्धि के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि इस सम्बन्ध में एक कार्य योजना बनाकर उसे लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में वे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।

ये भी पढ़ें:उद्धव को कंगना का चैलेंज: घंटों बाद सामने आई मर्दानी, दी शिवेसेना को कड़ी चुनौती

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के निर्माण के सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण के लिए अभियान संचालित करने को कहा है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News