UP News: यूपी के पांच अस्पतालों में ई-ऑफिस प्रणाली होगी लागू, धनराशि जारी करने के निर्देश जारी

UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पांच अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल प्रणाली लागू करने के लिए धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश जारी कर दिए है़।

Newstrack :  Network
Update:2023-11-07 16:43 IST

DCM Brajesh Pathak (Photo-Social Media)

UP News: यूपी के पांच अस्पतालों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होगी। इसका मकसद कार्यालय के सभी पत्र, पत्रावली, फाइल का डिजिटलाइजेशन करना है। फाइल व पत्रावलियों को तलाशना आसान होगा। कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी। फाइलों के गायब होने की आशंका कम होगी। कम समय में फाइलें खोजी जा सकेंगी।

7134. 90 लाख रुपये का प्रावधान

अभी सचिवालय में ई-ऑफिस प्रणाली लागू है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पांच अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल प्रणाली लागू करने के लिए धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश जारी कर दिए है़। उन्होंने बताया कि परदर्शिता लाने के लिए सचिवालय की भांति प्रदेश के पांच मेडिकल संस्थानों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जाएगी। इसके लिए 7134. 90 लाख रुपये के बजट की व्यवस्था है।

पहली किस्त जारी

प्रथम चरण में संजय गांधी पीजीआई, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, केजीएमयू, कल्याण सिंह अतिविशिष्ठ कैंसर संस्थान तथा कानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में यह व्यवस्था लागू की जायेगी। पहली किश्त के रूप में 188.44 लाख की धनराशि जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

प्रयोग सफल होने पर दूसरे अस्पतालों में भी होगा लागू

ई-आफिस एक डिजिटल वर्क प्लेस साल्यूशन है। इसे लागू करने की दिशा में कवायद तेज कर दी गई है। शुरूआत प्रदेश के पांच अस्पतालों से की गई है। प्रयोग सफल होने पर दूसरे मेडिकल संस्थानों में व्यवस्था लागू की जायेगी। इससे उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी कामकाज को बढ़ावा मिलेगा।

ई-आफिस क्या है?

ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने के बाद सभी ऑफिस में पेपरलेस कार्य होंगे। यानी सभी कार्य डिजिटल माध्यम में संपादित किए जाएंगे। इससे किसी भी प्रक्रिया को त्वरित और आसानी से किया जा सकता है। इससे सरकार की आंतरिक और बाह्य सरकारी प्रक्रियाओं को कारगर और पारदर्शी बनाने का मार्ग प्रसस्त करती है। यह व्यवस्था ओपन आर्किटेक्चर पर आधारित बनाया गया है।

Tags:    

Similar News