शर्मनाक: जिस बेटे के लिए मां ने 70 साल से संजोए थे सपने, उसने पलक झपकते ही गला रेतकर कर दी ह्त्या
हरदोई के कोतवाली देहात इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 70 साल की बुजुर्ग महिला अपने जिस छोटे बेटे के लिए दिन रात सपने संजो रही थी। उसी बेटे ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उसकी आरी से गर्दन काटकर ह्त्या कर दी।
हरदोई: हरदोई के कोतवाली देहात इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 70 साल की बुजुर्ग महिला अपने जिस छोटे बेटे के लिए दिन रात सपने संजो रही थी। उसी बेटे ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उसकी आरी से गर्दन काटकर ह्त्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद बेटा फरार हो गया। घरवालों ने घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें... हरदोई के आर्यन को मिला यूरेशिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये है पूरा मामला
घटना हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत इटौली गांव की है। यहां उस समय हड़कंप मच गया। जब नन्हे ने अपनी मां रामवती (70) की आरी से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। दिन दहाड़े हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के बड़े बेटे श्रवण ने बताया कि सुबह वह दूध बेचने हरदोई गया हुआ था। पिताजी भी घर पर नहीं थे। जब वह लौटकर आया तो मां को आंगन में पड़ा पाया और उनकी गर्दन अलग कटी पड़ी थी। सामने उसका भाई नन्हे खड़ा था उसने अपने हाथ में हथियार पकड़ा था। जिसको देखकर मैने उसको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया।
ये भो पढ़ें...हरदोई- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, बेटियों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड