Etah News: महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने की महिला सुरक्षा एवं उत्पीड़न मामलों की समीक्षा

Etah News: राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर जनपद में महिला अपराध और उत्पीड़न से संबंधित मामलों की समीक्षा की।;

Update:2025-02-27 17:55 IST

Women Commission Member Renu Gaur in Etah News (Image from Social Media)

Etah News: 27 फरवरी उत्तर प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय पर आज राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर जनपद में महिला अपराध और उत्पीड़न से संबंधित मामलों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही, उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, जिला कारागार स्थित महिला बैरक और पाकशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महिला जनसुनवाई के दौरान रेनू गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। महिला आयोग विभिन्न विभागों के सहयोग से महिलाओं की समस्याओं का समाधान कर रहा है। उन्होंने दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया और संबंधित थानों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने महिलाओं से अपने अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि माता-पिता कोचिंग सेंटर और अन्य शैक्षिक संस्थानों में बच्चों की गतिविधियों की जानकारी अवश्य लें और उनके व्यवहार में बदलाव पर सतर्क रहें, ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।

इसके बाद, उन्होंने जिला कारागार स्थित महिला बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिन महिला बंदियों को सरकारी अधिवक्ता की आवश्यकता हो, उनकी पत्रावली तैयार कर संबंधित विभाग को भेजी जाए। उन्होंने पाकशाला का निरीक्षण कर बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी जांची।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर जगमोहन गुप्ता, जेल अधीक्षक अमित चौधरी, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार राय, तहसीलदार संदीप सिंह, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी यश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News