और जब पहली बार गरीब मासूमों ने देखी मेले की रौनक...खिल उठे चेहरे

अक्सर पुलिस अपने भौकाली अंदाज और बुरे बर्ताव के चलते बदनामी का शिकार हो जाती है। मगर इटावा पुलिस ने बाप बेटे की लड़ाई को अनोखे अंदाज में सुलझाया साथ ही कई गरीब बच्चों के चेहरे पर खिलखिलाहट भी लाई।

Update:2018-01-07 10:14 IST

लखनऊ: अक्सर पुलिस अपने भौकाली अंदाज और बुरे बर्ताव के चलते बदनामी का शिकार हो जाती है। मगर इटावा पुलिस ने बाप अमरनाथ गुप्ता और बेटे ओमनारायण गुप्ता की लड़ाई को अनोखे अंदाज में सुलझाया साथ ही कई गरीब बच्चों के चेहरे पर खिलखिलाहट भी लाई।

ये है पूरा मामला:

- इटावा में बाप बेटे के बीच विवाद की शुरुवात नुमाइश को लेकर शुरू हुई थी।

- ओमनारायण का मन था कि वो नुमाइश देखने जाए। जब उसने अपने पापा से ये इच्छा जाहिर की तो उसके पिता ने साफ़ इनकार कर दिया।

- जब अमरनाथ ने नुमाइश दिखाने से इनकार कर दिया तो बेटा बाप की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। और अपने ही पिता के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस के सामने अर्ज़ी लगा दी।|

बच्चे की शिकायत पर पुलिस ने लिया कुछ ऐसा एक्शन:

- बच्चे की शिकायत सुन एक बार के लिए पुलिसकर्मी के होंठों पर मुस्कराहट आ गई।

- इसके बाद इटावा एसएसपी वैभव कृष्णा ने झुग्गीझोपड़ी में रहने वाले 50 बच्चों के साथ थाने पहुंचे इस बच्चे को नुमाइश दिखाई। जिससे बच्चे भी खुश हो गए और बाप-बेटे की लड़ाई भी यूं सुलझ गई।

गरीब मासूमों ने पहली बार चखा आइसक्रीम का स्वाद:

- इन 50 बच्चों में कई मासूम ऐसे थे जिन्होंने आज से पहले कभी मेले की रौनक नहीं देखी थी।

- कई बच्चों ने तो पहली बार आइसक्रीम का स्वाद चखा। ये सब और किसी की वजह से नहीं बल्कि एसएसपी की बदौलत हुआ।

आम तौर पर पुलिस बदनामियों के लिए सुर्खियों में रहती है। लेकिन इटावा पुलिस ने इन बच्चों के लिए नुमाइश को यादगार बना दिया।

 

Similar News