Etawah News: पुलिस की गिरफ्त से भाग रहे आरोपी के साथ मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल
Etawah News: जिले में पुलिस की गिरफ्त से भाग रहे आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
Etawah News: जिले में पुलिस की गिरफ्त से भाग रहे आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा।
पुलिस की रिवाल्वर लेकर भाग रहा था आरोपी
इटावा जिले में लगातार पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। एक बार फिर से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की और भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। बताते चलें कि जसवंत नगर इलाके में बुधवार को वादी सतीश कुमार के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई की देर रात आरोपी रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर ने मुझे रास्ते में घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
तभी पुलिस को सूचना मिली सतीश पर फायरिंग करने वाला आरोपी रिंकू पाठकपुर किराए पर कहीं जाने की फिराक में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां घेराबंदी करते हुए आरोपी रिंकू को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को अपने साथ जसवंतनगर सीएचसी पर मेडिकल के लिए ले जा रही थी। तभी अचानक आरोपी पुलिस की रिवाल्वर को लेकर भागने लगा और फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने बदमाष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस टीम को एसएसपी ने दिया ₹15000 का इनाम
जसवंत नगर पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि जसवंत नगर पुलिस ने आरोपी रिंकू को गिरफ्तार किया था और उसके बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से रिवाल्वर को लेकर भागने लगा इसके बाद हमारी पुलिस ने उसको रोकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान हमारी पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया, इसी के साथ-साथ पुलिस की रिवाल्वर भी बरामद की। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी ने ₹15000 के इनाम दिया।