Etawah News: ऑटो बुक कर चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
Etawah News: जिले पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है।;
इटावा पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)
Etawah News: जिले पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किया हुआ ऑटो और अन्य सामान बरामद किया गया।
ऑटो बुक करने के बाद ऑटो लेकर भाग निकले थे चोर
इटावा जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद लगातार पुलिस चोरों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चला रही है। इसी के मद्दे नजर पुलिस को एक बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। पुलिस ने ऑटो लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। ऑटो चोरी के मामले में बताया गया कि 6 फरवरी 2024 को जसवंत नगर के रहने वाले अनिल कुमार ने थाना सिविल लाइन में एक प्रार्थना पत्र दिया था और बताया था कि कुछ लोगों ने हमारा ऑटो बुक किया था।
जैसी ऑटो सकरौली रमपुर के पास में पहुंचा हम टॉयलेट करने के लिए ऑटो से नीचे उतरे तभी ऑटो में बैठे चार लोग ऑटो को लेकर फरार हो गए। इस मामले को पुलिस टीम और सर्वलांस टीम ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया। वहीं सिविल लाइन पुलिस के द्वारा बाइस ख्वाजा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी सूचना मिली चोरी ऑटो लेकर चोर लाइन सफारी ग्वालियर रोड पर जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर चोर ऑटो को लेकर भागने लगे बाद में पुलिस ने घराबंदी करते हुए ऑटो सहित चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया।
पकड़े गए चोरों ने कबूला अपना जुर्म
सिविल लाइन पुलिस के द्वारा ऑटो लूट की घटना का खुलासा किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस टीम ने एक ऑटो लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त मुकेश पुत्र वीरेन्द्र सिंह राजपूत के कब्जे से 01 मोबाइल बरामद किया गया।
साथ ही बरामद ऑटो के संबंध पूछताछ करने पर बताया कि 06 फरवरी 2024 को पांच लोगों द्वारा योजना बनाकर यह ऑटो जसवन्तनगर से बुक किया गया था। जिसमें चार लोग ऑटो में बैठ गये थे तथा सन्दीप मोटर साइकिल से निगरानी करते हुये पीछे चल रहा था, तभी मौके देखकर हम लोगों ने टॉयलेट का बहाना बनाकर ऑटो रुकवाया और जब ऑटो चालक टॉयलेट करने लगा तभी हम लोगों ने यह ऑटो चोरी कर लिया तथा बरामद मोबाइल के सम्बन्ध में बताया कि यह मोबाइल इसी ऑटो चालक का है। वहीं पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर एसएसपी ने टीम को ₹15000 के ईनाम से नवाजा।