पीलीभीत जा रही रोडवेज बस में पकड़ा गया विस्फोटक, चालक गिरफ्तार
कानपुर से बरेली होकर पीलीभीत जा रही रोडवेज बस में पुलिस ने 5 बोरा विस्फोटक पदार्थ पकड़ा है। बारूद की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह पटाखे बनाने वाला बारूद है। बारूद को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है
कानपुर : कानपुर से बरेली होकर पीलीभीत जा रही रोडवेज बस में पुलिस ने 4-5 बोरा विस्फोटक पदार्थ पकड़ा है। बारूद की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह पटाखे बनाने वाला बारूद है। बारूद को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा गया है।
यह पढ़ें...इस दिग्गज नेता ने सांसद को मारा था थप्पड़, अब भाजपा का मिला साथ
कानपुर से यूपी रोडवेज की बस यूपी 77 एएन 2136 शनिवार रात को बरेली होकर पीलीभीत जा रही थी। सेटेलाइट पर बारादरी पुलिस को सूचना मिली कि बस में कुछ विस्फोटक पदार्थ है। इस पर इंस्पेक्टर बारादरी नरेश त्यागी ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा। घेरकर बम निरोधक दस्ते के साथ बस की तलाशी ली।
बस में 5 बोरा विस्फोटक पदार्थ मिला है। इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बस पुलिस के कब्जे में है। बारूद को भी जब्त किया गया है। अभी तक की जांच में पता लगा है कि बारूद का इस्तेमाल पटाखा बनाने में किया जाता है। उसको टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है।
सूचना मिलते ही एटीएस की टीम बारादरी थाने पहुंच गई है। यहां एटीएस और बारादरी पुलिस परिचालक सुधीर से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। बम निरोधक दस्ता भी थाने बुलाया गया है। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह बरामदगी हुई है। परिचालक से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह पढ़ें...शाहीन बाग़-जामिया के अब सुधरेंगे हालात! EC ने उठाया ये बड़ा कदम…
मैनपुरी के घिरोर निवासी परिचालक सुधीर ने बताया कि उसे विस्फोटक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक कुली ने 150 रुपये बोरा में सौदा तय किया था। उसने बोरे पीलीभीत ले जाने के लिए कहा था। परिचालक सुधीर ने बताया कि उसे पीलीभीत बस अड्डे पर बोरे उतारने थे। हालांकि, पुलिस अभी उसकी बातों पर यकीन नहीं कर रही है। उससे पूछताछ कर और जानकारी हासिल की जा रही है।