धूमधाम से हुई किसान की बेटी की शादी, हैलीकॉप्टर से कराई विदाई

बुंदेलखंड में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां झांसी के मोंठ क्षेत्र में रहने वाले दूल्हे न केवल ऐसी लड़की से शादी की जो गरीब किसान परिवार से है, बल्कि उसकी विदाई हैलीकॉप्टर से कराई।

Update:2017-03-01 17:38 IST

झांसी : बुंदेलखंड में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां झांसी के मोंठ क्षेत्र में रहने वाले दूल्हे न केवल ऐसी लड़की से शादी की जो गरीब किसान परिवार से है, बल्कि उसकी विदाई हैलीकॉप्टर से कराई।

ऐसे हुई शादी

-झांसी में मोंठ इलाके के ग्राम कुम्हार निवासी दीपेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य है।

-दीपेंद्र यादव की काफी समय पहले मोंठ के मातनपुरा में रहने वाले गरीब किसान यशपाल की बेटी पूनम से दोस्ती हो गई।

-यह दोस्ती प्यार में बदली।

-जब उनके इस प्यार की जानकारी दोनों के परिवार को हुई तो वे उनकी शादी करने के लिए तैयार हो गए।

-पिछले दिनों दोनों की शादी धूमधाम से हुई।

हैलीकॉप्टर से हुई विदाई

-बुधवार को विदाई की रश्म चल रही थी।

-तभी वहां एक हैलीकॉप्टर उतरा। जिससे देखने वालों की भीड़ लग गई।

-इस हैलीकॉप्टर में कोई मंत्री या सांसद नही आया था। बल्कि यह हैलीकॉप्टर दूल्हा और दुल्हन को लेने के लिये पहुंचा था।

-दूल्हा-दुल्हन का हाथ पकड़कर हैलीकॉप्टर की ओर बढ़ा। जिसे देख लड़की वालों के परिजन जहां आंसू नहीं रोक पा रहे थे तो वहीं उनकी खुशी का ठिकाना भी नहीं था।

-वहीं शादी बुंदेलखंड के कई कद्दावर नेता भी शामिल होने के लिये पहुंचे।

आगे की स्लाड्स में देखें संबंधित अन्य फोटोज...

Tags:    

Similar News