लाठी के दम पर किसानों का दर्द दबाने की कोशिश
वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रभावित किसानों को अतिरिक्त सहायता के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं खर्ची गई है। जबकि वर्ष 2017-18 के बजट में स्टेट डिजास्टर रेस्पान्स फण्ड में 744 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था। दिलचस्प है कि ओलावृष्टि राहत के लिए 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया था। पर इसमें से सिर्फ 4.45 करोड़ खर्चे गए हैं। हालिया महोबा में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों पर पुलिसिया लाठीचार्ज नाकारा अफसरों के उन कारनामों की पोल खोलती है। जिसमें वह कायदे कानूनों का हवाला देकर लाठी के दम पर किसानों का दर्द दबाने की कोशिश करते हैं।
ये 15 जिले ओलावृष्टि से हैं प्रभावित
प्रदेश में ओलावृष्टि से जो 15 जिले प्रभावित हैं। उनमें अलीगढ़, इलाहाबाद, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, झांसी, जालौन, ललितपुर, कन्नौज, लखनऊ और हरदोई शामिल हैं।