अपना भारत के विचार संपादक संजय तिवारी के पिता का निधन

फाजिलनगर के निकट पड़ने वाले धनौजीकलां गांव के निवासी सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मार्कण्डेय तिवारी का आज निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र दो पुत्रियों हैं।

Update:2018-02-17 10:46 IST

कुशीनगर: फाजिलनगर के निकट पड़ने वाले धनौजीकलां गांव के निवासी सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मार्कण्डेय तिवारी का आज निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र दो पुत्रियाँ हैं।

उनके साथ ही उनके बड़े भाई और उनका परिवार भी रहता है। श्री तिवारी के पुत्र अपना भारत साप्ताहिक के संपादक विचार संजय तिवारी ने यह जानकारी दी। वह पिछले काफी समय से पिता की सेवा में लगे हुए थे। श्री मार्कण्डेय तिवारी के निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

क्षेत्र के गणमान्य लोगों का श्री तिवारी के निवास पर शोक संवेदना देने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी । श्री तिवारी क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। श्री तिवारी के निधन पर न्यजट्रैक हिन्दी-इंगलिश व अपना भारत परिवार के सदस्यों की एक शोक सभा हुई जिसमें संजय तिवारी व उनके परिवार को इस शोक की घड़ी में यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Similar News