फिरोजाबाद: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की मौत, 10 से ज्यादा घायल
यूपी के फ़िरोज़ाबाद थाना रसूलपुर क्षेत्र एसआर ग्लास में औटोमेटिक बीयर की बोतल बंनाने की फैक्ट्री में सोमवार (13 फरवरी) को भीषण आग लग गई।
फ़िरोज़ाबाद: थाना रसूलपुर क्षेत्र में एसआर ग्लास में आॅटोमेटिक बीयर की बोतल बंनाने की फैक्ट्री में सोमवार (13 मार्च) को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां लगाई गईं। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये 2 शव निकाल पाने में सफालता मिली।
घटनास्थल पर पहुंचे बीजेपी के सदर विधायक मनीष असीजा ने परिजनों को प्रशासनिक मदद का भरोसा दिलाया है। मजदूरों के परिजनों ने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रेस्क्यू में देर होने के कारण दोनों लोग मलबे में जिंदा जल गए।
मजदूर बॉबी का कहना है हम लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक टीन शेड गैस की पाइप लाइन पर गिर गया। जिसके कारण कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए और इस हादसे में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई ।
फैक्ट्री मालिक विकाश मित्तल का कहना है फैक्ट्री में कई घंटों तक आग लगी रही। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने काफी मशक्कत की। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।