गोरखपुर के सुपर मार्केट में दिनदहाड़े फायरिंग, CCTV में कैद करतूत
अपराधियो के हौसले कितने बुलंद है, इसका नजारा सुपर मार्केट में लगे सीसीटीवी में आप देख सकते है। प्रदेश सरकार और पुलिस के दावों की पोल खोलता ये सीसीटीवी फुटेज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद का है।
गोरखपुर : अपराधियो के हौसले कितने बुलंद है, इसका नजारा सुपर मार्केट में लगे सीसीटीवी में आप देख सकते है। प्रदेश सरकार और पुलिस के दावों की पोल खोलता ये सीसीटीवी फुटेज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद का है। इसमें एक प्रॉपर्टी डीलर कैसे दर्जनों लोगों के बीच मे अपने लाइसेंसी असलहे को लहराता हुआ फायर झोंक देता है। जिससे सुपर मार्केट में भगदड़ मच जाती है। गनीमत ये रही कि गोली किसी को लगी नहीं। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आरोपी मौके से फरार हो जाता है।
क्या है मामला ?
मामला गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौकी से सौ मीटर की दूरी पर स्थित चंपा कॉम्प्लेक्स के सिद्धि विनायक सुपर मार्केट का है। जहां बुधवार शाम किसी बात को लेकर एक कस्टमर से काउंटर पर बैठे सेल्समैन सौरभ त्रिपाठी की कहा सुनी हो गई। उस कस्टमर ने ताव में आकर अपना लाइसेंसी असलहा निकल लिया और हवा में लहराने लगा। उस दौरान सुपर मार्केट में दर्जनों कस्टमर मौजूद थे। तभी उसने लाइसेंसी असलहे से फायर कर दिया। वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
मौके पर मौजूद सुपर मार्केट के कर्मचारी सौरभ पांडेय ने बताया कि वह किसी लेडीज कस्टमर को डील कर रहे थे। तभी सुरेश जायसवाल नाम का एक शख्स किसी बात को लेकर उसे अपशब्द कहने लगा। जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया तो आरोपी सुरेश ने असलहे से फायर कर दिया। इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच आरोपी सुरेश मौके का फायदा उठा वहां से फाग निकाला।
इस संबंध में सिद्धि विनायक सुपर मार्केट के प्रोपराइटर विजय गुप्ता ने बताया कि वो ऑफिस में मौजूद थे। 4 बजकर 45 मिनट पर सुपर मार्केट में कहा सुनी देखकर वो भी सुपर मार्केट में पहुंच गए। इसी दौरान गोली चल गई और वो कुछ समझ पाते इससे पहले आरोपी वहां से फरार हो गया।
इसकी सूचना उन्होंने 100 नंबर पर दी। कुछ ही देर में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। सुपर मार्केट में लगे सीसीटीवी में पुलिस ने आरोपी की पहचान सुरेश जायसवाल के रूप में की। सुरेश प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। कुछ महीने पहले ही उसने सुपर मार्केट के सामने स्थित एक दुकान पर भी फायरिंग की थी। पुलिस ने सुपर मार्केट के प्रोपराइटर से तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। देर रात आरोपी को उसके घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या कहना है पुलिस का ?
घटना की जानकारी देते हुए सीओ कैंट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सिद्धि विनायक सुपर मार्केट में गोली चलने की सूचना मिली थी। सुपर मार्केट में लगे सीसीटीवी में प्रॉपर्टी डीलर की सारी करतूत कैद हो गई। जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। आगे से भी अपने लाइसेंसी असलहे से सर्वाजनिक स्थानों पर गोली चलाने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो