अपना लैंड बैंक बढ़ाने की तैयारी में GIDA, विवादित और आवंटित जमीनों पर होगी जांच
: GIDA (गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ) ने अब अपना लैंड बैंक बढ़ाने का निर्णय लिया है।इसके लिए सभी आवंटी भूखंडों की जांच, विवाद के
गोरखपुर: GIDA (गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ) ने अब अपना लैंड बैंक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी आवंटी भूखंडों की जांच, विवाद के पेंच सुलझाकर डिमांड के हिसाब से भूमि अधिग्रहण की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। लैंड बैंक बढ़ाने के लिए प्रदेशस्तर के आला अधिकारियों को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रदेश के नए CM योगी आदित्यनाथ ने गीडा का पूरी तरह से विकसित करने का आदेश जिम्मेदारों को दे दिया है
-1673 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित गीडा को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए अधिकारियों ने योजना बनाई है।
-डिमांड के मुताबिक जमीन को देखते हुए इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी ।
-विभागीय जानकारों के मुताबिक जमीन की कमी के चलते नए उद्योग लगाने में परेशानी होगी।
-उद्यमियों को जमीन आवंटित नही हो पा रही है। इस परेशानी का बस एक ही हल है कि और भूमि अधिग्रहित की जाए ।
-अब प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद गीडा में बाहरी उद्यमियों के निवेश की प्रबल सम्भावनाएं बन रही है।
- वहीं गीडा क्षेत्र के 773 भू खण्डों में 206 ऐसे भूखण्ड है जो जाँच,विवाद और अन्य कारणों से अधर में लटके पड़े है।
-इसके बारे में मुख्यमंत्री को लिखित जानकारी पहुंचा दिया गया है। बीते 6 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गीडा के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आदेश यूपीएसआईडी के अफसरों को दे दिया है।
- इसके चलते आने वाले समय में गीडा के सम्बन्धित जीम्मेदारों ने यह योजना बनाई है कि सबसे पहले गीडा के लैंड बैंक को बढ़ाया जाय, इसे पूरा होते ही गीडा का विकास तेजी से शुरू हो जाएगा ।