Gorakhpur News: बाइक से जलता अलाव लेकर भागते युवक CCTV में कैद, पुलिस तलाश में जुटी
Gorakhpur News: बाइक पर जलता हुआ अलाव लेकर लोग भागते दिख रहे हैं। गोरखपुर में अलाव चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद दो युवकों की मुश्किलें बढ़ गई है।
Gorakhpur News: नगर निगम का दावा है कि सीएम सिटी गोरखपुर में 145 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ लोग ठंड से बचने के लिए अलाव चोरी करने को मजबूर हैं। बाइक पर जलता हुआ अलाव लेकर लोग भागते दिख रहे हैं। गोरखपुर में अलाव चोरी का मामला सीसीटीवी में कैद होने के बाद दो युवकों की मुश्किलें बढ़ गई है। महेवा मंडी की पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है।
वहीं चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि अलाव चोर युवकों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसकी शिकायत ऊपर तक करेंगे।
जलते हुए अलाव चोरी का मामला गुरुवार की देर रात का है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद भी हो गया है। फुटेज में बाइक सवार दो युवक जलते हुए अलाव को बाइक पर लेकर भागते हुए दिख रहे हैं।
दोनों पहचान छुपाने के लिए गमछा बांधे हुए हैं। दिलचस्प यह है कि दोनों युवक इस बात से भी बेफिक्र हैं कि आग की चिंगारी से बाइक में आग लग सकती है।
महेवा गल्ला मंडी के दुकान नंबर ए-14 के सामने कारोबारी व्यापारी संजय सिंघानिया ने खुद और आम लोगों की सहूलियत के लिए निजी खर्च से अलाव की व्यवस्था की थी। गुरुवार की रात 12.36 बजे दो बाइक सवार अलाव के पास आए।
लकड़ी का बड़ा टुकड़ा जल रहा था। दोनों युवकों ने इधर-उधर देखा और जलता हुआ अलाव बाइक पर रखकर भाग गए। व्यापारी नेता मदन अग्रहरि का कहना है कि नगर निगम को अघिक से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे अलाव चोरी जैसी घटना नहीं हो।
पुलिस को सौंपा सीसीटीवी फुटेज
चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने अलाव चोरी का सीसीटीवी फुटेज महेवा चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार राय को सौंपते हुए युवकों की गिरफ्तारी की मांग की है।
व्यापारी नेता का कहना है कि पुलिस चौकी से चंद मीटर पर चोर बेफिक्री से अलाव लेकर भाग रहे हैं। कल हो सकता है कि ये किसी दुकान का ताला तोड़कर सामान लेकर भाग जाएं। ऐसे में युवकों को चिन्हित कर मामले की तह तक जाने की जरूरत है।